Citroen India Dealership Details: सिट्रोन के डीलरशिप के लोकेशन की जानकारी आयी सामने, जानें

सिट्रोन जल्द ही भारत में अपनी पहली एसयूवी सी5 एयरक्रॉस को लाने वाली है, हाल ही में इसे पेश किया गया था। इसे लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी ने देश के मुख्य शहरों में डीलरशिप खोलने शुरू कर दिए हैं।

Citroen India Dealership Details: सिट्रोन के डीलरशिप के लोकेशन की जानकारी आयी सामने, जानें

कंपनी 10 शहरों में अपने डीलरशिप खोलने जा रही है, इसके लोकेशन की जानकारी सामने आ गयी है। कंपनी ने अहमदाबाद में डीलरशिप खोलने की जानकारी पहले ही दे दी थी, इसके अलावा दिल्ली डीलरशिप की तस्वीरें साममी आयी थी। अब सभी की लोकेशन की जानकारी आ गयी है।

Citroen India Dealership Details: सिट्रोन के डीलरशिप के लोकेशन की जानकारी आयी सामने, जानें

कंपनी की अहमदाबाद में कर्णावती शोरूम, चेन्नई में रमानी शोरूम, हैदराबाद में प्राइड मोटर्स, कोच्चि में ईवीएम, बैंगलोर में पीपीएस मोटर्स, दिल्ली में पेरिस मोटोकॉर्प, कोलकाता में सेलिका, मुंबई में एलिमेंट्स शोरूम, पुणे में बीएस4 मोटर्स, गुरुग्राम में वर्धमान मोटर्स खोले जाएंगे।

Citroen India Dealership Details: सिट्रोन के डीलरशिप के लोकेशन की जानकारी आयी सामने, जानें

यह सिट्रोन के ला मेसन डीलरशिप है, जिसका मतलब है सिट्रोन का घर। भारत में इन शोरूम में सामने बड़े ग्लास व बड़े वर्टिकल स्क्रीन लाये जाएंगे, इसके माध्यम से वहां से गुजरने वालों को आकर्षित किया जाएगा। साथ ही यहां पर 3डी कांफिगरेटर, अन्य कारों के साथ विंटेज मॉडल डिस्प्ले में लगाया जाएगा।

Citroen India Dealership Details: सिट्रोन के डीलरशिप के लोकेशन की जानकारी आयी सामने, जानें

वहीं सिट्रोन का वर्चुअल म्यूजियम, सिट्रोन कैफे भी दिया जाएगा। इस तरह की पहली डीलरशिप 2017 में पेरिस में खोला गया था और उसके बाद अब दुनिया भर में 100 जगह पर ऐसे डीलरशिप मौजूद है। ग्राहकों से ऐसे डीलरशिप को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है।

Citroen India Dealership Details: सिट्रोन के डीलरशिप के लोकेशन की जानकारी आयी सामने, जानें

बात करें कंपनी के पहले कार की तो सी5 एयरक्रॉस में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जिसमें 8 स्पीड 'एफिसिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन' जोड़ा जाएगा, साथ ही शिफ्ट व पार्क वायर कंट्रोल दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह बेहतर माइलेज के साथ आरामदेह ड्राइव प्रदान करने वाली है।

Citroen India Dealership Details: सिट्रोन के डीलरशिप के लोकेशन की जानकारी आयी सामने, जानें

इस एसयूवी को भारत के विभिन्न इलाकों में करीब 2.5 लाख किलोमीटर तक टेस्ट किया है, उसके बाद ही इसका उत्पादन शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि सी5 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में इसी तिमाही में लॉन्च किया जाना है, माना जा रहा है मार्च में उतारा जाएगा।

Citroen India Dealership Details: सिट्रोन के डीलरशिप के लोकेशन की जानकारी आयी सामने, जानें

हमारा अनुमान है कि इस एसयूवी को 27 - 30 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया जा सकता है, यह एसयूवी नई जीप कम्पास, स्कोडा कैरोक व हुंडई टक्सन को टक्कर देने वाली है। अब देखना होगा कि कंपनी की पहली मॉडल को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen India Dealership Location Details Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X