Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोन भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही है। सिट्रोन इंडिया भारत में अपनी पहली कार के तौर पर सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को उतारने वाली है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस एसयूवी का खुलासा किया है, लेकिन अभी इसकी कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

इसके अलावा कंपनी अपने दूसरे उत्पाद के तौर पर एक कॉम्पैक्ट-एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है। कंपनी ने इसका कोड नेम सीसी21 रखा है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिकने वाले सी3 एयरक्रॉस की तुलना में यह एक छोटी कार होने वाली है।

Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

कंपनी अपनी सी3 एयरक्रॉस को काफी समय से भारतीय बाजार में टेस्ट कर रही है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। हाल ही में इस एसयूवी को एक बार फिर लखनऊ, उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस कार पर किसी भी तरह का कैमोफ्लार्ज नहीं किया गया था। हालांकि इसके लोगो को कैमोफ्लार्ज किया गया था। हालांकि इस कार की पहचान सिट्रोन के फैमिली डिजाइन क्यूज़ से की जा सकती है।

Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

पहले भी कुछ रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि की गई है कि सिट्रोन इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सी3 एसयूवी आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसलिए यह माना जा रहा है कि सिट्रोन सी3 के टेस्ट म्यूल का परीक्षण किया जा रहा हो।

Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

कॉम्पैक्ट-एसयूवी होने के चलते सिट्रोन सी3 सड़क पर एक बेहतर रोड प्रेजेंस देती है। कंपनी ने इस एसयूवी को एक बल्बनुमा डिजाइन थीम दिया है। अगले हिस्से की बात करें तो इस एसयूवी में वर्टिकल-स्प्लिट हेडलैम्प यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।

Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

इसके हैडलैंप यूनिट के ऊपर एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है और बड़े करीने से स्लिम क्रोम रिबन में ये डीआरएल गायब हो जाते हैं। बम्पर के निचले हिस्से में ट्रेपेज़ॉइडल रेडिएटर ग्रिल और एक चंकी स्कफ प्लेट का इस्तेमाल किया गया है।

Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

सिट्रोन सीसी21 कंपनी की कॉमन मोड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें सिट्रोन व प्यूजो के कई प्रोडक्ट तैयार किये जा चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म को बहुत लोकलाइज किया गया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी मॉडलों को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लाया जाएगा।

Citroen CC21 Spotted Testing: सिट्रोन सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते आई नजर, हो सकती है दूसरी कार

इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। यह इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 150 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया जायेगा।

Source: Indianautosblog

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen CC21 Compact SUV Spotted Testing Could Be Brands Second Product In India Details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 9, 2021, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X