Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

Citreon भारत में 16 सिंतबर को एक नए मॉडल का खुलासा कर सकती है, कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है। Citreon के नए टीजर में कार के ग्रिल व हेडलाइट के साथ कार के डिजाईन को देखा जा सकता है, कंपनीने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन अनुमान है कि यह सी3 मॉडल हो सकती है। कंपनी ने लिखा है कि मेड इन इंडिया, ऐसे में यह अनुमान और भी पुख्ता हो जाता है।

Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

सामने आये टीजर में जो डिजाईन दिखता है वह Citreon C3 से मिलता जुलता है। इस छोटी एसयूवी को कंपनी भारतीय बाजार व ग्राहकों की मांग के हिसाब से ही तैयार करने वाली है, इसे लगातार सड़कों पर टेस्ट करते भी देखा जा रहा है, अब देखना होगा कि कंपनी इसे कैसा डिजाईन और क्या फीचर्स के साथ लाती है।

Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

Citreon C3 का उत्पादन चेन्नई के पास तिरुवल्लूर में कार निर्माता के भारत संयंत्र और ब्राजील में पोर्टो रियल प्लांट में एक साथ होने की संभावना है। इसके कांसेप्ट मॉडल को पहले पेश किया जा चुका है और अब प्रोडक्शन मॉडल का खुलासा किया जा सकता है, यह कंपनी की भारतीय बाजार में दूसरी मॉडल होने वाली है।

Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

कुछ समय पहले इसके फाइनल डिजाईन का भी खुलासा किया था। इसके डिजाईन को सिट्रोन के डिजाईन लैग्वेज पर तैयार किया गया है और कंपनी के कुछ सिग्नेचर एलिमेंट को रखा गया है। Citreon C3 के सामने हिस्से में चौड़ा ग्रिल और इसके दोनों किनारों पर दो लेयर वाले हेडलाइट को रखा गया है।

Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

हाल ही में इसके इंटीरियर की जानकारी सामने आई थी। इसमें इसके तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील को देखा गया है, इसमें कई बटन दिए गये हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि यह एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील होने वाली है। इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दिया जाएगा।

Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

Citreon C3 एसयूवी कंपनी की कॉमन मोड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें सिट्रोन व प्यूजो के कई प्रोडक्ट तैयार किये जा चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म को बहुत लोकलाइज किया गया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी मॉडलों को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लाया जाएगा। इसे फ्लेक्स इंजन विकल्प के साथ लाया जा सकता है।

Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

Citreon C3 एसयूवी फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ आएगी, जो इथेनॉल मिश्रित फ्लेक्स फ्यूल (फ्लेक्स ईंधन) पर चलेगी। इसके पेट्रोल वर्जन में 1।6-लीटर इंजन दिया जाएगा, जबकि फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन में 1.2-लीटर टर्बो-चार्ज्ड इंजन दिए जाने की संभावना है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लाया जाएगा।

Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

Citreon C3 को भारत में तेजी से बढ़ती हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लाया जाएगा, यह हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाईट को टक्कर देने वाली है। अब देखना होगा कि कंपनी इसकी कीमत कैसी रखती है और कितने ग्राहकों को रिझाने में कामयाब हो पाती है।

Citreon ने जारी किया एक नया टीजर, 16 सितंबर को हो सकता है नए मॉडल का खुलासा

ड्राइवस्पार्क के विचार

Citreon C3 कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है, ऐसे में कंपनी कोई भी जल्दीबाजी नहीं करना चाहती है। एक नए कंपनी के लिए बहुत ही जरुरी है कि अपने प्रोडक्ट बहुत ही सोच समझकर लाये वरना पिछले कुछ समय में कई वाहन कंपनियों को भारत छोड़ना पड़ा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen c3 to unveil on 16th september details
Story first published: Tuesday, September 14, 2021, 19:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X