Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

Citroen C3 कंपनी की अगली मॉडल होने वाली है जिसे भारतीय बाजार में आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाना है। उसके पहले कंपनी Citroen C3 को लगातार टेस्ट कर रही है, इस बार ड्राइवस्पार्क द्वारा इसे टेस्ट करते देखा गया है जिस दौरान कई जानकारी सामने आई है जिससे पता चलता है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल कैसा होने वाला है। हालांकि टेस्टिंग के दौरान इसे पूरी तरह से ढका गया था।

Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

जैसा कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है इस कार के सामने हिस्से में मध्य में इसके लोगो को देखा जा सकता है। इसके सामने हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है और दोनों किनारों पर हेडलाइट को रखा गया है तथा इसके ऊपरी हिस्से में फोग लाइट को रखा गया है। इसके नंबर प्लेट को बीच में रखा गया है और ऊपरी व निचले हिस्से में ग्रिल को रखा गया है।

Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

इसके साथ ही बोनट पर कई लाइन देखनें को मिलते हैं। इसके दोनों किनारों पर ओआरवीएम दिया गया है और इसमें रूफ रेल देखनें को मिलता है, यह मॉडल बेस वैरिएंट हो सकती है जिस वजह से इसमें स्टील व्हील देखनें को मिला है। वहीं इसके पीछे हिस्से में पतले टेल लाइट देखनें को मिलते हैं, वहीं मध्य में ऊपरी हिस्से में स्टॉप लाइट दिया गया है।

Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

Citroen C3 में 1 लीटर ग्लव बॉक्स, दो 2 लीटर डोर पॉकेट सामने व पीछे दिया गया है। इसके साथ ही सेन्ट्रल कंसोल में स्टोरेज, पीछे में दो कप होल्डर दिया गया है जो स्मार्टफोन होल्डर का काम करता है। इसमें 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी सॉकेट, स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन, कनेक्टेड तकनीक, क्रूज कंट्रोल आदि दिया गया है।

Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

इस एसयूवी में 315 लीटर बूट स्पेस व 653 मिमी का लेगरूम प्रदान करता है जो कि अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है। इसके साथ ही 991 मिमी का हेडरूम दिया गया है। इसमें 180 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है तथा इसे चार रंग विकल्प आइस वाइट, प्लेटिनम ग्रे, आर्टेंस ग्रे, जेस्टी ओरेंज में उपलब्ध कराया गया है।

Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

Citroen ने इसके इंजन का खुलासा नहीं किया है। हमारा अनुमान है कि इस एसयूवी को 1.2-लीटर टर्बो-चार्ज्ड इंजन के साथ लाया जा सकता है। यह इंजन 5500आरपीएम पर 108 बीएचपी का पॉवर व 1500 आरपीएम पर 205 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। Citreon C3 एसयूवी कंपनी की कॉमन मोड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें सिट्रोन व प्यूजो के कई प्रोडक्ट तैयार किये जा चुके हैं।

Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

इस प्लेटफॉर्म को बहुत लोकलाइज किया गया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी मॉडलों को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लाया जाएगा। इसे फ्लेक्स इंजन विकल्प के साथ लाया जा सकता है। Citroen C3 एसयूवी एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका साइज 4-मीटर से छोटा है। बता दें कि भारत में इस सेगमेंट में कारों की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सालों में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एसयूवी सेगमेंट बन गया है।

Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक हैचबैक से ज्यादा बड़ी और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी से छोटी कार होती है। कार निर्माता आजकल इन कारों में एसयूवी के ज्यादातर फीचर्स दे रहे हैं। इनकी कीमत भी एक हैचबैक के बराबर होती है इसलिए ग्राहक इन कारों को पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इसी सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार Tata Punch को लॉन्च किया है।

Citroen C3 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें कैसा होगा इस एसयूवी का लुक

Citroen C3 एसयूवी को सबसे पहले एशियाई बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। आमतौर पर यूरोपीय कार कंपनियां यूरोप या अमेरिका में अपने नए मॉडलों को पहले लॉन्च करती हैं जिसे बाद इन्हें एशियाई बाजारों में लाया जाता है। लेकिन कंपनी ने C3 एसयूवी को पहले एशिया में लॉन्च करने की योजना तैयार की है। इससे यह कार भारत सहित दक्षिण-पूर्वी एशिया के ज्यादातर देशों में उपलब्ध हो जाएगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Citroen C3 कंपनी की दूसरी मॉडल होने वाली है और इसे जल्द ही लाया जाना है। कंपनी की पहली मॉडल थोड़ी प्रीमियम थी लेकिन यह मॉडल बजट ग्राहकों के लिए लायी जा रही है, ऐसे में इसकी कीमत कितनी रखी जायेगी यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen c3 spied testing design features engine details
Story first published: Monday, December 6, 2021, 13:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X