Citroen C3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

सिट्रोन सी3 कपंनी की भारत में दूसरी मॉडल होने वाली है, साथ ही यह कंपनी की पहली मेड इन इंडिया मॉडल होने वाली है। सिट्रोन सी3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी सामने आ गयी है, यह इसके स्केल मॉडल के द्वारा सामने आई है। सिट्रोन सी3 को आने वाले महीनों में लाया जाना है, इसे लगातार भारतीय सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है।

Citroen C3 Design Revealed: सिट्रोन सी3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

सिट्रोन सी3 की सामने आई तस्वीरों में इसके डिजाईन को देखा जा सकता है जो कि स्टाइलिश लगती है। सिट्रोन सी3 को डिज़ाइनर्स ने एसयूवी जैसा लुक दिया है और कुछ हद तक हुंडई वेन्यू जैसा लगती है। हालांकि इसके डिजाईन को सिट्रोन के डिजाईन लैग्वेज पर तैयार किया गया है और कंपनी के कुछ सिग्नेचर एलिमेंट में देखें जा सकते हैं।

Citroen C3 Design Revealed: सिट्रोन सी3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

सिट्रोन सी3 के सामने हिस्से में चौड़ा ग्रिल और इसके दोनों किनारों पर डुअल लेयर हेडलैंप दिया गया है जो कि बेहद शार्प लगते हैं और नई सी5 से मिलते जुलते हैं। सिट्रोन सी3 को अपराईट डिजाईन, फ़्लैट बोनट व एंगुलर विंडशील्ड व फ़्लैट रूफ दिया गया है जो आखिरी हिस्से को थोड़ा नीचे की ओर झुकाया गया है।

Citroen C3 Design Revealed: सिट्रोन सी3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

इस एसयूवी में ब्लैक क्लैडिंग देखनें को मिलती है और ओरेंज रूफ दिया गया है। फ्रंट बम्पर पर ओरेंज एलिमेंट, ब्लैकड आउट पिलर्स व रूफ रेल, डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गये हैं। पीछे हिस्से में अपराईट टेल गेट, वर्गाकार टेल लैंप व ब्लैक क्लैडिंग के साथ डुअल टोन बम्पर दिया गया है।

Citroen C3 Design Revealed: सिट्रोन सी3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

पीछे में भी सिट्रोन का लोगो दिया गया है। हाल ही में इसके इंटीरियर की जानकारी सामने आई थी। इसमें इसके तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील को देखा गया है, इसमें कई बटन दिए गये हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि यह एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील होने वाली है।

Citroen C3 Design Revealed: सिट्रोन सी3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दिया जाएगा। सिट्रोन सीसी21 कंपनी की कॉमन मोड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें सिट्रोन व प्यूजो के कई प्रोडक्ट तैयार किये जा चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म को बहुत लोकलाइज किया गया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी मॉडलों को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लाया जाएगा।

Citroen C3 Design Revealed: सिट्रोन सी3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

इस कार को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा, जो कि 100 एचपी का पॉवर व 150 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया जायेगा। कंपनी इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारने वाली है।

Citroen C3 Design Revealed: सिट्रोन सी3 के फाइनल डिजाईन की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

कंपनी की पहली सी5 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में ला चुकी है और अब दूसरी मॉडल को लाने की तैयारी में लग गयी है। सिट्रोन सी3 भारतीय बाजार में लॉन्च किये जाने के बाद हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा जैसे मॉडल को टक्कर देने वाली है।

Source: pine_0101/Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen C3 Final Design Revealed, Global Debut Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X