सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

कार निर्माता सिट्रोन ने डिजिटल माध्यम के जरिये बिक्री को बढ़ावा देने के लिए 3D प्लेटफॉर्म एसेन्ट्रिक इंजन के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि इस साझेदारी में एसेन्ट्रिक इंजन अपनी 3D इमेजरी प्लेटफॉर्म के जरिये सिट्रोन की वेबसाइट और शोरूम पर ग्राहकों को कार खरीदने का 3D अनुभव प्रदान करेगी।

सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

कंपनी ने 3D इमेजरी प्लेटफॉर्म को इसलिए लाया है ताकि कोरोना महामारी के इस दौर में ग्राहकों को कार खरीदने का सुरक्षित माहौल मिल सके। कंपनी का कहना है कि 3D इमेज के जरिये ग्राहक को कार के अपने सामने होने का अहसास होगा। इस 3D तकनीक की मदद से कार की सभी जानकारियां ठीक वैसे ही दिखाई जा सकती हैं जैसे कार के असल में सामने होने पर दिखाया जाता है।

सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

वेबसाइट पर आने वाले कस्टमर्स को रिकार्डेड वॉइस के माध्यम से कार की सभी जानकारियां पूरी डिटेल में बताई जाएंगी। इसमें कार को कई एंगल से देखने और उसके बारे में अधिक जानकारी पता करने का विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा। इसमें केवल कार के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर की सभी जानकारियां भी बताई जाएंगी।

सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

कार को 3D में देखने के साथ ग्राहक कार में इस्तेमाल किये गए मटेरियल की क्वालिटी को भी बारीकी से देख सकते हैं। इससे कार को अलग-अलग रंग, ट्रिम और वेरिएंट के अनुसार देखा जा सकता है। कार में इस्तेमाल किये गए फैब्रिक, मटेरियल और पैटर्न की जानकारी भी बारीकी से देखी जा सकती है। कार के साथ उपलब्ध एक्सेसरीज को भी 3D इमेजरी के जरिये कार में फिट करके दिखाया जाएगा।

सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

सिट्रोन ने बताया है कि पिछले 3 महीनों में कंपनी की वेबसाइट पर 2.5 लाख से ज्यादा विजिटर्स आ चुके हैं। वहीं, 38 लाख से ज्यादा लोगों ने टेलीफोन, ऑनलाइन और वेबसाइट के माध्यम से पूछताछ की है। सिट्रोन C5 Aircross एसयूवी की अधिकतर बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से की गई है।

सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

कंपनी ने बताया कि सिट्रोन की सभी डीलरशिप पर वाहन की डिस्प्ले यूनिट के साथ 3D एक्सपीरियंस जोन भी बनाया गया है जहां ग्राहक 3D इमेजरी के जरिये कार को बेहतर तरीके से देख और परख सकते हैं। हालांकि, ड्राइविंग एक्सपीरियंस लेने के लिए कंपनी एक कार यूनिट उपलब्ध कराएगी।

सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

कंपनी ने भारत में अपनी पहली कार सिट्रोन C5 Aircross एसयूवी को 7 अप्रैल, 2021 को लॉन्च किया था। मई महीने के अंत तक कंपनी को 1,000 कारों की बुकिंग मिल चुकी थी, जिसमे 230 यूनिट की डिलीवरी कर दी गई है।

सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

सिट्रोन C5 Aircross को दो वैरिएंट - फील और शाइन में लाया गया है। सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस की शुरूआती कीमत 29.90 लाख रुपये है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 176 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

सिट्रोन ने उपलब्ध कराया डिजिटल शोरूम, 3D में मिलेगा कार खरीदने का अनुभव

सिट्रोन C5 Aircross मिड साइज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में जीप कम्पास, फॉक्सवैगन टिगुआन आलस्पेस व हुंडई टक्सन जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen 3D car buying experience partners eccentric engine details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X