एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

देश में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। खासकर दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण के चलते कई शहरों की हवा की गुणवत्ता में पिछले कुछ में सालों बड़ी गिरावट आई है। वहीं अब घर के अंदर की हवा भी जहरीली हो गई है। ऐसे में घरों के अंदर एयर प्योरिफायर (Air Purifier) बेहद जरूरी हो गया है। अगर आप अपनी कार से ऑफिस आते-जाते हैं और अक्सर ट्रैफिक जाम में फंसते हैं तो आपको वाहनों से निकलने वाले जहरीले धुंए से ज्यादा समस्या हो सकती है। हालांकि, अब ऐसी कई कारें आने लगी है जिन्हें कंपनियां फैक्ट्री फिटेड एयर प्योरिफायर (Cars With Factory Fitted Air Purifier) के साथ पेश कर रही है। ये कारें आपको ड्राइविंग करते समय प्रदूषण से मुक्त रखती है।

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट भी अधिक है, तो ऐसी कारों को प्राथमिकता दे सकते हैं जिनमें एयर प्योरिफायर दिया जा रहा है। आइये जानते हैं एयर प्योरिफायर फीचर से लैस कुछ कारों के बारे में -

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

1. हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू कोरियाई कार निर्माता हुंडई की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह कार भारत में एयर प्योरिफायर जैसे फीचर से लैस सबसे किफायती एसयूवी है। इसमें लगे एयर प्योरिफायर को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम या स्मार्टफोन ऐप के जरिये नियंत्रित किया जा सकता है। हुंडई वेन्यू के टॉप- स्पेक SX(O) और SX+ वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर का फीचर उपलब्ध है। वेन्यू SX(O) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.48 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये तक है। वहीं SX+ वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.68 लाख रुपये है।

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

2. हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा कंपनी की टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है। क्रेटा के नए फेसलिफ्ट मॉडलों में एयर प्योरिफायर फीचर दिया जा रहा है। हुंडई क्रेता के केबिन में फ्रंट आर्मरेस्ट पर फैक्ट्री फिटेड एयर प्योरिफायर यूनिट दिया गया है। इसपर एक डिस्प्ले भी लगा है जो केबिन के अंदर की हवा की गुणवत्ता की जानकारी देता है। भारत में हुंडई क्रेटा को 10.16 लाख रुपये से 17.87 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

3. किया सेल्टोस

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस पहली कार थी जिसे ऑटोमैटिक एयर प्योरिफायर सिस्टम के साथ पेश किया गया था। किया सेल्टोस के केवल टॉप मॉडलों में एयर प्योरिफायर पेश किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें दिया गया फैक्ट्री फिटेड एयर प्योरिफायर पूरी तरह ऑटोमैटिक है और कई मोड में ऑपरेट होता है जो विभिन्न स्थितियों के अनुसार काम करते हैं। इसके अलावा, एक आकर्षक परफ्यूम डिस्पेंसर भी है जो केबिन को किसी भी खराब गंध से मुक्त रखता है।

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

4. एमजी जेडएस ईवी

एमजी जेडएस ईवी सबसे प्रसिद्ध और अत्यधिक चर्चित इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। यह भारतीय बाजार में मौजूद एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जो एक एयर प्यूोरिफायर की पेशकश करती है। एमजी जेडएस ईवी फैक्ट्री फिटेड एयर प्यूोरिफायर दिया गया है जिसे टचस्क्रीन सिस्टम और स्मार्टफ़ोन एप्लीकेशन से कंट्रोल किया जा सकता है। एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) को 21 लाख रुपये से 24.68 लाख रुपये की कीमत के बीच उपलब्ध किया गया है।

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

5. किया कार्निवल

किया कार्निवल, किया मोटर्स की दूसरी कार ही जिसे एयर प्यूोरिफायर के साथ पेश किया गया है। यह एयर प्यूोरिफायर सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और केबिन के अंदर की हवा को पूरी तरह साफ करने में सक्षम है। एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में किया कार्निवाल को 24.95 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया है।

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

6. किया सॉनेट

किया मोटर्स भारत में किया सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी एयर प्यूोरिफायर फीचर के साथ पेश करती है। किया सॉनेट में वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूोरिफायर सिस्टम मिलता है। किया सॉनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये के बीच है।

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

7. हुंडई i20

हुंडई i20 के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल में कंपनी एयर प्यूोरिफायर सिस्टम दे रही है। नई i20 के Asta (O), Asta Turbo और Asta CVT वैरिएंट में प्यूोरिफायर सिस्टम आता है। भारत में हुंडई i20 की एक्स-शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपये से 11.40 लाख रुपये के बीच है।

एयर प्योरिफायर के साथ आती है ये 8 कारें, प्रदूषण के साथ वायरस से भी करती हैं वचाव

8. होंडा सिटी

होंडा सिटी के पांचवीं जनरेशन मॉडल में एयर प्यूोरिफायर दिया जा रहा है। इसका एयर प्यूोरिफायर फिल्टर चार लेयर के साथ आता है, जो हवा को साफ करने के साथ-साथ वायरस से भी सुरक्षा देता है। साथ ही ये एयर फिल्टर पीएम 2.5 (मार्टिकुलेट मैटर 2.5) को भी 80 फीसदी तक फिल्टर कर सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि होंडा सिटी में यह एयर प्यूोरिफायर स्टैंडर्ड तौर पर नहीं बल्कि एक्सेसरीज के रूप में उपलब्ध कराया गया है। भारत में पांचवीं जनरेशन होंडा सिटी की कीमत 11.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars with factory fitted air purifier in india details
Story first published: Wednesday, November 17, 2021, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X