Cars Launched in November 2021: मारुति सेलेरियो, स्कोडा स्लाविआ, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए 45 एस

बीता महीना कार जगत के लिए नए कारों के लॉन्च से भरा रहा है, खासकर लग्जरी सेगमेंट में कई नए कारों को उतारा गया है। नवंबर महीने में मारुति सेलेरियो, स्कोडा स्लाविआ, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए 45 एस, वॉल्वो एक्ससी90 को भारतीय बाजार में लाया गया है। इसमें से सेलेरियो, स्लाविआ, एएमजी ए 45 एस जैसे मॉडल्स का खासा इंतजार किया जा रहा था।

नई Maruti Suzuki Celerio

नई Maruti Suzuki Celerio

देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने भारत में नई सेलेरियो (2021 Maruti Celerio) को लॉन्च कर दिया है। नई सेलेरियो को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए अवतार में मारुति सेलेरियो कई नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ लैस है।

Cars Launched in November 2021: मारुति सेलेरियो, स्कोडा स्लाविआ, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए 45 एस, वॉल्वो एक्ससी90

कंपनी ने नई सेलेरियो को कुल 6 रंगों में पेश किया है जिसमें सिल्की सिल्वर, ग्लिस्टरिंग ग्रे, आर्कटिक व्हाइट और कैफीन ब्राउन के साथ दो नए रंग फायर रेड और स्पीडी ब्लू शामिल हैं। इसे 4 ट्रिम और 7 वैरिएंट में पेश किया है। नई सेलेरियो की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर की जा सकती है। मारुति सुजुकी का दावा है कि नई सेलेरियो 26.68 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

Skoda Slavia

Skoda Slavia

Skoda Auto India ने अपनी नई मिड-साइज प्रीमियम सेडान Skoda Slavia का अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए खुलासा कर दिया है। इस कार को कुल तीन ट्रिम- Active, Ambition और Style में पेश किया गया है। इस कार को कंपनी ने कुल कलर ऑप्शन- कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू में पेश किया है।

Cars Launched in November 2021: मारुति सेलेरियो, स्कोडा स्लाविआ, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए 45 एस, वॉल्वो एक्ससी90

Skoda Slavia को पेश करने के साथ ही प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू कर दी है और कंपनी का कहना है कि इस डिलीवरी अगले साल की पहली तिमाही में शुरू की जाएगी। फिलहाल Skoda Auto India ने अपनी नई मिड-साइज प्रीमियम सेडान की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Audi Q5 Facelift

Audi Q5 Facelift

Audi India ने अपनी अपडेटेड SUV Audi Q5 Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUV को 58.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। Audi ने अपनी नई Audi Q5 Facelift में कई छोटे-छोटे बदलाव किए हैं। बता दें कि कंपनी ने इस कार के पुराने मॉडल कुछ समय के लिए लग्जरी SUV स्पेस से हटा दिया था।

Cars Launched in November 2021: मारुति सेलेरियो, स्कोडा स्लाविआ, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए 45 एस, वॉल्वो एक्ससी90

Audi Q5 Facelift को कंपनी दो वैरिएंट्स और एक सिंगल पेट्रोल पावरट्रेन में पेश बाजार में उतारा है। गौरतलब है कि Audi Q5 Facelift की बुकिंग कंपनी ने पिछले महीने ही शुरू कर दी थी और इच्छुक ग्राहक इस कार को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से 2 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं।

Mercedes AMG A 45 S

Mercedes AMG A 45 S

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने देश में मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस (Mercedes AMG A 45 S) परफॉर्मेंस हैचबैक को पेश किया है। यह स्टटगार्ट स्थित कार निर्माता की सबसे शक्तिशाली हैचबैक है, और यह पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में भारत लाई जा रही है। कार भारत में ए-क्लास परिवार में शामिल होने वाली सबसे नई मॉडल है। बता दें कि मर्सिडीज-एएमजी ए क्लास में पहले से ही ए-क्लास लिमोजिन, जीएलए, एएमजी ए 35 4मैटिक और एएमजी जीएलए 35 4मैटिक शामिल हैं।

Volvo XC90 पेट्रोल-हाइब्रिड

Volvo XC90 पेट्रोल-हाइब्रिड

नई Volvo XC90 पेट्रोल-हाइब्रिड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस कार को 89.90 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इस कार को नए पेट्रोल इंजन सहित कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी डीजल से पेट्रोल की ओर परिवर्तन पूरा कर लिया है और कंपनी सिर्फ पेट्रोल कारों की बिक्री कर रही है।

Cars Launched in November 2021: मारुति सेलेरियो, स्कोडा स्लाविआ, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, मर्सिडीज एएमजी ए 45 एस, वॉल्वो एक्ससी90

नई Volvo XC90 कंपनी की एक 7 सीटर एसयूवी है। इसमें 1969 सीसी इंजन लगाया गया है जो 300 एचपी का पॉवर व 420 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 8 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है जो कार के सभी पहियों में पॉवर भेजता है। इस कार में एयर सस्पेंसन दिया गया है, यह कंपनी की पहली कार थी जिसे स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (SPA) पर तैयार किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars launched in november 2021 celerio slavia q5 facelift details
Story first published: Monday, November 29, 2021, 13:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X