Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर

भारत में बीते महीने सिर्फ चुनिंदा कार ही लॉन्च हुए हैं और आज हम फिर से आपके लिए इन कारों की लिस्ट लेकर आये हैं। इस लिस्ट में नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी, नई बेंटले बेंटायगा आदि शामिल है।

Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

नई रेनॉल्ट ट्राइबर

नई रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 5.30 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। नई रेनॉल्ट ट्राइबर की बुकिंग 9 मार्च से शुरू कर दी गयी है, कंपनी ने इसे नए लुक व फीचर्स के साथ लाया है। इसे सबसे पहले अगस्त 2019 में लाया गया था।

Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

रेनॉल्ट ट्राइबर कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट साबित हुई है, कंपनी के इस कॉम्पैक्ट एमपीवी को बाजार में अच्छी प्रतिक्रया मिली थी। जिसके बाद इसके टर्बो वैरिएंट को पिछले साल उतारा गया था, इसने कंपनी को भारतीय बाजार में फिर से खड़ा किया है।

Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

मेड इन इंडिया जीप रैंगलर

मेड इन इंडिया जीप रैंगलर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 53.90 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। मेड इन इंडिया जीप रैंगलर की डिलीवरी आज से शुरू कर दी गयी है, इस एसयूवी को भारत में असेम्बल किया जा रहा है। इसे दोनों अनलिमिटेड व रुबिकोन ट्रिम में लाया गया है, साथ ही पेट्रोल व डीजल दोनों का विकल्प दिया गया है।

Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 39.90 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प व एयरोडायनामिक डिजाईन, लग्जरी फीचर्स व कई ड्राइव मोड विकल्प के साथ लाया गया है।

Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन के पेट्रोल मॉडल की कीमत जहां 39.90 लाख रुपये रखी गयी है, वहीं डीजल मॉडल की कीमत 40,90 लाख रुपये व एएमजी ए 35 4मेटिक मॉडल की कीमत 56.24 लाख रुपये रखी गयी है। कंपनी ने आज से बिक्री देश भर के डीलरशिप में शुरू कर दी है।

Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

नई बेंटले बेंटायगा

नई बेंटले बेंटायगा को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 4.10 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसकी बुकिंग दिल्ली, मुंबई व हैदराबाद में शुरू कर दी गयी है, इसके डिजाईन में थोड़े बदलाव किये गये हैं, साथ ही नए फीचर्स जोड़े गये हैं। हालांकि इंजन को पहले जैसा ही रखा गया है।

Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

टाटा मोटर्स ने टियागो एक्सटीए एएमटी को भारत में लॉन्च कर दिया है, इस नए वैरिएंट को 5.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी, इस मॉडल की चौथी एएमटी विकल्प है, ऐसे में यह नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है, यह नई वैरिएंट अब टियागो को ससे सस्ती ऑटोमेटिक वैरिएंट बन चुकी है।

Cars Launched In March 2021: कार लॉन्च मार्च: नई रेनॉल्ट ट्राइबर, मेड इन इंडिया जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन, टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी

इसके पहले टाटा टियागो एक्सजेडए सबसे सस्ती ऑटोमेटिक वैरिएंट थी, जिसकी कीमत 6.46 लाख रुपये थी। वर्तमान में यह कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल है जिसकी कीमत 4.85 लाख रुपये से शुरू होकर 6.84 लाख रुपये तक जाती है, यह टॉप मॉडल ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars Launched In March 2021: New Renault Triber, Jeep Wrangler, Mercedes A-Class Limousine. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 13:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X