हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

देश में इस साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने एक बार फिर ऑटोमोबाइल सेक्टर को प्रभावित किया। देश भर में लॉकडाउन के चलते अप्रैल-मई, 2021 में निर्धारित किये गए कार लॉन्च को टाल दिया गया था। हालांकि, जून में लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ ही कई कंपनियों ने अपनी नई कारें लॉन्च कीं। यहां हम आपको बताएंगे जून 2021 में भारत में लॉन्च होने वाली नई कारों के बारे में। आइये डालते हैं एक नजर...

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

1. हुंडई अल्काजार

हुंडई अल्काजार इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित कार रही है। यह एसयूवी क्रेटा का 7-सीटर वैरिएंट है और इसका डिजाइन क्रेटा पर ही आधारित है। हुंडई अल्काजार को 16.30 लाख रुपये से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार सीधे तौर पर टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देती है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

हुंडई अल्काजार दो इंजन विकल्प में लायी गई जिसमें 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल है। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध किया गया है। इस एसयूवी को तीन वैरिएंट - प्रेस्टीज, प्रीमियम और सिग्नेचर में लाया गया है। कंपनी ने अल्काजार के ऑफिसियल एक्सेसरीज पैक को भी उपलब्ध कर दिया है जो 12,715 रुपये से लेकर 30,898 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

2. स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक को भारत की सबसे प्रतद्वंद्वी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में लाया गया है। स्कोडा ने इस कार को 10.49 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में स्कोडा कुशाक का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

स्कोडा कुशाक को तीन वैरिएंट में दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। इसके तीन वैरिएंट्स में एम्बिएंट, एम्बिशन और स्टाइल शामिल हैं। वहीं, इंजन ऑप्शन में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है। दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीएसजी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किये गए हैं।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

3. 2021 स्कोडा ऑक्टाविया

न्यू जनरेशन स्कोडा ऑक्टाविया को भारत में 25.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये रखी गयी है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट - स्टाइल व लौरीन एंड क्लेमेंट (L&K) में लाया है। दोनों वैरिएंट्स में एक ही इंजन का विकल्प दिया गया है जो कि 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड टीएसआई पेट्रोल इंजन है। यह इंजन फॉक्सवैगन टिगुआन ऑल स्पेस से लिया गया है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

नई ऑक्टाविया में एलईडी लाइटिंग, टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे कई नए फीचर्स दिए गए हैं। स्कोडा ऑक्टाविया एग्जीक्यूटिव सेडान सेगमेंट में अन्य कारों से मुकाबला करती है। भारत में इस सेगमेंट में स्कोडा ऑक्टाविया के टक्कर में केवल हुंडई एलांट्रा उपलब्ध है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

4. जगुआर एफ-पेस

लग्जरी कार निर्माता जगुआर ने अपनी नई लग्जरी एसयूवी जगुआर एफ-पेस के फेसलिफ्ट वर्जन को 69.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। नई जगुआर एफ-पेस को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

जगुआर एफ-पेस फेसलिफ्ट को वैश्विक बाजार में चार माइल्ड हाइब्रिड और एक पीएचईवी इंजन के साथ बेचा जा रहा है, लेकिन भारत में इसे 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उतारा गया है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

5. लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार

नई रेंज रोवर वेलार को भारत में 79.87 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। नई रेंज रोवर वेलार को कई अपडेट व पेट्रोल तथा डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसे नए आर-डायनामिक एस ट्रिम में लाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीकी रूप से दुनिया की सबसे आधुनिक एसयूवी है। जगुआर लैंड रोवर का कहना है कि यह पहले से क्लीन, सुरक्षित व स्मार्ट है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

नई रेंज रोवर वेलार में 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। यह एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.20 सेकंड में पकड़ सकती है। वहीं, यह कार 210 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

6. 2021 रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर

रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर भारत में लैंड रोवर की सबसे लेटेस्ट एसयूवी है। कंपनी ने इस एसयूवी को 2.19 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्रदर्शन एसयूवी को बेहद शानदार बनाया है। रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर को 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

कंपनी ने इसमें ऑल-टरेन चेसिस का इस्तेमाल किया है जो इसे सभी तरह के रास्तों पर चलने के लिए मजबूती प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे शक्तिशाली लैंड रोवर एसयूवी है। भारत में इसे कम्प्लीटली बिल्टअप यूनिट (CBU) के तहत लगाया जा रहा है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

7. 2021 मर्सिडीज-बेंज एस क्लास

नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को भारत में 2.17 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह लग्जरी सेडान 400डी 4मेटिक व एस 450 4मेटिक वैरिएंट में लायी गई है, जिसकी कीमत क्रमशः 2.17 करोड़ रुपये व 2.19 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है। नई मर्सिडीज एस-क्लास में कई नए फीचर्स, उपकरण व तकनीक जोड़े गये हैं।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को 3.0 लीटर पेट्रोल और 3.0-लीटर डीजल इंजन में लाया गया है। इसे भारतीय बाजार में सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से लाया जा रहा है। यह भारतीय बाजार में ऑडी ए8 व बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

8. 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरिज को भारत में 62.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे 520डी, 530डी एम स्पोर्ट व 530आई ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इसे कई कॉस्मेटिक अपडेट व स्टाइलिंग के साथ लाया गया है। नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरिज में बीएमडब्ल्यू का आइकोनिक किडनी ग्रिल दिया गया है। इसके बाकि डिजाइन एलिमेंट्स नई जनरेशन 3 सीरीज से लिए गए हैं।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

नई नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरिज को दो इंजन विकल्प में 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी लगाया गया है जो बेहतर माइलेज और पॉवर डिलीवरी प्रदान करने में मदद करता है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

9. लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पायडर

लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पीडर को भारत में 3.54 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। नई हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पायडर को लेम्बोर्गिनी की नई एयरोडायनामिक तकनीक से लैस किया गया है। यह तकनीक कार को अधिक वर्टिकल डाउनफोर्स और कम ड्रैग उत्पन्न करने की क्षमता देती है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

लैंबॉर्गिनी का यह भी कहना है कि उसने कार के परफॉरमेंस ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को विशेष रूप से ट्यून किया है ताकि शक्तिशाली टॉर्क डिलीवरी साथ ट्रैक्शन का संतुलन बना रहे। इस कार में 5.2 लीटर वी10 इंजन लगाया गया है जो 602 Bhp का अधिकतम पॉवर और 560 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 3.5 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

10. 2021 मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस600

भारत में नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 को जून में लॉन्च किया गया। यह कार 2.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लायी गई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार अक्टूबर 2020 से ही बिक रही है। नई मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस600 को कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ लाया गया है।

हुंडई अल्काजार से मर्सिडीज-बेंज एस क्लास तक, जून 2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार कारें

इस लग्जरी एसयूवी में 4.0 लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो 542 बीएचपी का पॉवर व 730 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। साथ ही, अतिरिक्त पॉवर डिलीवरी के लिए इसमें एक ईक्यू बूस्ट स्टार्टर जनरेटर भी लगाया गया है। भारत में इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car launched in June 2021 in India Hyundai Alcazar, Skoda Kushaq, New Mercedes-Benz S-Class and more. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X