Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

दिसंबर 2020 के खत्म होने के चलते सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर रही है। दिसंबर 2020 में जहां कुछ कंपनियों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, वहीं कुछ कार निर्माता कंपनियों की बिक्री में गिरावट भी दर्ज की गई है।

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

आपको बता दें कोरोना महामारी के होते हुए भी कार निर्माता कंपनियाें ने काफी बेहतर बिक्री की है। कारों की बिक्री के आधार पर भारतीय बाजार में मौजूद कंपनियों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें स्वदेशी कंपनी मारुति 1 नंबर पर है।

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

आपको बता दें कि आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2020 में कार निर्माताओं ने घरेलू बाजार में कुल 2,76,544 यूनिट कारों की बिक्री की है, वहीं नंवबर 2020 की बात करें तो उस माह में बाजार में कुल 2,86,436 यूनिट कारें बेची गई थीं।

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

दिसंबर 2020 की बिक्री नवंबर 2020 में हुई बिक्री के मुकाबले 3 प्रतिशत कम हुई है। वहीं इस लिस्ट में नंबर एक पर आने वाली मारुति सुजुकी की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,40,754 यूनिट कारों की बिक्री की है।

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

वहीं मारुति ने नवंबर 2020 में 1,35,775 यूनिट कारों की बिक्री की थी, इस दिसंबर माह में कंपनी की बिक्री में 3.67 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं इस लिस्ट में दूसरा स्थान कोरियन कार निर्माता हुंडई ने हासिल किया है।

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

हुंडई की दिसंबर 2020 की बिक्री की बात करें तो बीते माह कंपनी ने 47,400 कारों की बिक्री की है, वहीं नवंबर 2020 में कंपनी ने 48,800 यूनिट कारों की बिक्री की थी। बीते माह कंपनी की बिक्री में 2.87% की गिरावट आई है।

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स
No OEM Wholesales Dec'20 Nov'20 Difference Growth (%) Share (%) November 2020
1 Maruti 1,40,754 1,35,775 4,979 3.67 47.40
2 Hyundai 47,400 48,800 -1,400 -2.87 17.04
3 Tata 23,546 21,641 1,905 8.80 7.56
4 Mahindra 16,182 18,212 -2,030 -11.15 6.36
5 Kia 11,818 21,022 -9,204 -43.78 7.34
6 Renault 9,800 10,181 -381 -3.74 3.55
7 Honda 8,638 9,990 -1,352 -13.53 3.49
8 Toyota 7,487 8,508 -1,021 -12.00 2.97
9 MG Motors 4,010 4,163 -153 -3.68 1.45
10 Volkswagen 2,401 1,412 989 70.04 0.49

MOST READ: हीरो ने दिसंबर में की 4.47 लाख टू-व्हीलर की बिक्री, देखें आंकड़े

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

तीसरे नंबर पर स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का नाम है और टाटा ने बीते माह 23,546 यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं नवंबर 2020 में टाटा ने 21,641 कारों को बेचा था। बीते माह कंपनी की बिक्री में 8.80% की बढ़त हुई है।

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बनाई है और बीते माह कंपनी ने 16,182 कारों की बिक्री की है। नवंबर 2020 में कंपनी ने 18,212 कारें बेची थीं और बीते माह कंपनी की बिक्री में 11.15% की गिरावट आई है।

Car Sales Dec 2020: कार बिक्री दिसंबर: मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स

लिस्ट में पांचवां स्थान किया मोटर्स ने हासिल किया है और दिसंबर माह में कंपनी ने 11,818 कारों की बिक्री की है, वहीं नवंबर 2020 में कंपनी ने 21,022 कारों की बिक्री की थी। बीते माह कंपनी की बिक्री में 43.78% की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Sales December 2020 Maruti Suzuki Hyundai Tata Motors Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X