Car Sales April 2021: कार सेल्स अप्रैल: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, महिंद्रा

अप्रैल 2021 में कार बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है और कुल बिक्री में मार्च 2021 के मुकाबले 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स सहित अधिकतर कंपनियों की बिक्री मार्च के मुकाबले कम हुई है, अप्रैल 2020 में सभी कंपनियों की बिक्री शून्य रही थी।

Car Sales April 2021: कार सेल्स अप्रैल: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, महिंद्रा

ऐसे में पिछले साल से कार बिक्री की तुलना करना उचित नहीं है। देश में लॉकडाउन की वजह से पिछले साल बिक्री प्रभावित हुई थी और इस अप्रैल में भी कार बिक्री प्रभावित हुई थी। अप्रैल 2021 में 2,86,450 यूनिट की बिक्री की गयी थी, जो कि मार्च में 3,20,547 यूनिट रही थी।

Car Sales April 2021: कार सेल्स अप्रैल: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, महिंद्रा

कार बिक्री में 10 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। मारुति सुजुकी की मार्च 2021 महीने में 1,35,879 यूनिट बेचीं गयी है, जबकि मार्च में 1,46,203 यूनिट बेची गयी थी। कंपनी की बिक्री में 7.06 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, कंपनी का मार्केट शेयर 45.61 प्रतिशत हो गयी है।

Car Sales April 2021: कार सेल्स अप्रैल: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, महिंद्रा

हुंडई की बिक्री में कमी दर्ज की गयी है, कंपनी ने अप्रैल महीने में 49,002 यूनिट की बिक्री की है जो कि मार्च के मुकाबले 6.84 प्रतिशत कम है। कंपनी का मार्केट शेयर 16.4 प्रतिशत हो गया है. इसमें 3598 यूनिट की कमी दर्ज की गयी है।

Rank Brand Apr-21 Mar-21 Growth (%)
1 Maruti 1,35,879 1,46,203 -7.06
2 Hyundai 49,002 52,600 -6.84
3 Tata 25,095 29,654 -15.37
4 Mahindra 18,285 16,700 9.49
5 Kia 16,111 19,100 -15.65
6 Toyota 9,621 15,001 -35.86
7 Honda 9,072 7,103 27.72
8 Renault 8,642 12,356 -30.26
9 Ford 5,469 7,746 -29.40
10 Nissan 3,369 4,012 -16.03
11 MG 2,565 5,528 -53.60
12 Volkswagen 1,533 2,025 -24.30
13 Skoda 961 1,159 -17.08
14 Jeep 846 1,360 -37.79
Car Sales April 2021: कार सेल्स अप्रैल: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, महिंद्रा

टाटा मोटर्स की बिक्री में भी कमी दर्ज की गयी है, कंपनी ने अप्रैल में 25,095 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि मार्च के मुकाबले 15.37 प्रतिशत कम है। कंपनी का मार्केट शेयर 9.25 प्रतिशत हो गया है. इस लिस्ट में सिर्फ महिंद्रा व होंडा की बिक्री बेहतर हुई है।

Car Sales April 2021: कार सेल्स अप्रैल: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, महिंद्रा

महिंद्रा चौथे स्थान पर आ गयी है, कंपनी ने अप्रैल में 18,285 यूनिट की बिक्री की है और बिक्री में 9.49 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। किया मोटर्स पांचवें स्थान पर आ गयी है, कंपनी ने अप्रैल में 16,111 यूनिट की बिक्री की है और इसकी बिक्री में 15.65 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Car Sales April 2021: कार सेल्स अप्रैल: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, महिंद्रा

इसके बाद टोयोटा रही है, पिछले महीने 9621 यूनिट के साथ 35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, कंपनी का मार्केट शेयर 4.68 प्रतिशत हो गया है। इसके बाद होंडा रही है, इसकी बिक्री में 27.72 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, कंपनी ने अप्रैल में 9072 यूनिट की बिक्री की है।

Car Sales April 2021: कार सेल्स अप्रैल: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स, महिंद्रा

रेनॉल्ट की बिक्री में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, कंपनी ने अप्रैल में 8642 यूनिट की बिक्री की है। फोर्ड ने 5469 यूनिट की बिक्री की है और अप्रैल महीने में मार्च के मुकाबले 29 प्रतिशत कमी दर्ज की गयी है। अधिकतर कंपनियों की बिक्री मार्च के मुकाबले कम रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Sales April 2021: Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Kia Motors. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 3, 2021, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X