Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

आज के समय में लोग कारों का इस्तेमाल रोजाना करते हैं। वहीं कारों को लंबे समय तक इस्तेमाल और सही सलामत रखने के लिए इनका मेंटनेंस भी रखना पड़ता है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि आपको लगता है कि आपकी कार कम माइलेज दे रही है। यहां हम उन कारणों को बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से कार कम माइलेज दे सकती है।

Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

1. इंजन में हो सकती है गड़बड़ी

हालांकि यह सबसे कम ही मामलों में होता है कि किसी कार का माइलेज इंजन की गड़बड़ी से कम होता है। हालांकि इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपके इंजन की समय-समय पर सर्विसिंग होनी चाहिए।

Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

2. गलत इंजन ऑयल का इस्तेमाल

कारों के इंजन को स्वस्थ रखने के लिए उनका इंजन ऑयल अहम रोल निभाता है। लेकिन कुछ लोग सर्विसिंग कॉस्ट को कम करने के लिए सस्ते इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर लेते हैं। इससे माइलेज तो कम होती ही है, इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है।

Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

3. एयर कंडीशन का लगातार इस्तेमाल

हालांकि कार में एयर कंडीशन का इस्तेमाल लोग बहुत ज्यादा करते हैं, पूरे सफर के दौरान कार के एसी को फुल रखने पर बहुत ज्यादा माइलेज कम हो जाता है। माइलेज को बढ़ाने के लिए एसी को लो-स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

4. खराब मेंटेनेंस और छोटी यात्रा

कारों के माइलेज के कम होने का एक कारण इसका खराब मेंटेनेंस भी हो सकता है। सर्विसिंग में एक लंबे अंतराल से भी माइलेज कम हो जाता है। इसके अलावा अगर आप अपनी कार से छोटी ट्रिप ले रहे हैं, तब भी आपका माइलेज कम हो जाता है।

Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

5. खराब ईंधन का इस्तेमाल करना

किसी कार के लिए ईंधन एक बहुत जरूरी चीज होती है। बहुत से लोग कुछ पैसे बचाने के लिए सस्ते ईंधन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे उनकी कार का माइलेज काफी कम हो जाता है।

Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

6. घिसे हुए टायर

अगर आप कारों में घिसे हुए टायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके चलते भी आपकी कार का माइलेज कम हो सकता है। इसके अलावा अगर आपके टायरों में हवा कम है तो इससे भी आपकी कार का माइलेज कम हो जाता है।

Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

7. गलत गियर में कार को चलाना

इस बात का खास ध्यान मैन्युअल कार मालिकों को ज्यादा रखना पड़ता है। अगर आप निचले गियर पर ज्यादा देर तक कार को चलाते हैं तो इससे भी कार का माइलेज कम हो जाता है। ऐसे ही हायर गियर पर भी कार का माइलेज कम हो जाता है।

Car Mileage Reduce Cause: अगर आपकी कार पी रही है ज्यादा ईंधन तो हो सकते हैं ये कारण

8. ओवर लोडिंग

कार में ज्यादा लोडिंग करने से भी आपकी कार का माइलेज कम हो जाता है। इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आपको कार में उतनी ही सवारी और लगेज रखना चाहिए, जितना उसके लिए मानक तय किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Mileage Reduced Can Be These Causes Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X