अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

अगस्त 2021 खत्म होने वाला है और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में यह माह काफी अच्छा बीता है। कुछ कार निर्माता कंपनियों ने बाजार में अपने नए उत्पादों को खुलासा किया तो कुछ कार निर्माताओं ने अपने उत्पादों को बाजार में बिक्री के लिए उतारा। यहां हम बताने जा रहे हैं इस अगस्त माह में लॉन्च हुई और पेश की गई कारों के बारे में।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

1. Maruti Suzuki Wagon Extra Edition

Maruti Suzuki ने अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक Maruti Wagon R के Extra Edition को बीती 4 अगस्त को लॉन्च किया था। इस एडिशन को 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन या मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर इंजन के साथ V वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। Wagon R Extra Edition को स्टैंडर्ड V वैरिएंट में 13 अपग्रेड के साथ पेश किया गया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

इस अपग्रेड्स में एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स अपग्रेड शामिल हैं। इस कार को लिमिटेड एडिशन के तौर पर उतारा गया है। आपको बता दें कि इस एडिशन को एक एक्सेसरीज किट के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 22,900 रुपये रखी गई है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

2. Tata Tiago NRG

स्वदेशी कार निर्माता Tata Motors ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago के ज्यादा स्पोर्टी वर्जन Tiago NRG को भी बीती 4 अगस्त को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इस कार को कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लॉन्च किया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

Tiago NRG को इसके मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 85 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके साथ मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 7.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

3. Renault Kiger RXT (O)

अगस्त 2021 की 5 तारीख को Renault India ने अपनी लेटेस्ट लॉन्च Renault Kiger के लाइनअप में इजाफा किया और एक नए RXT (O) वैरिएंट को लॉन्च किया। कंपनी ने इस वैरिएंट को 7.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। इसे मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स में पेश किया गया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 7.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि Renault Kiger का नया RXT (O) वैरिएंट इसके मौजूदा RXT वैरिएंट पर आधारित है। इस वैरिएंट को टॉप-स्पेक वैरिएंट RXZ के नीचे रखा है और इसमें RXZ के कुछ फीचर्स को शामिल किया गया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

4. MG Gloster Savvy Variant

MG Motor ने बीती 9 अगस्त को अपनी प्रीमियम MPV MG Gloster के 7 सीटर वर्जन में Savvy वैरिएंट को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस वैरिएंट को 37.28 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है। इसके साथ ही MG Gloster के टॉप वैरिएंट को 6 सीटर व 7 सीटर दोनों में उपलब्ध कराया गया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

5. Tata Safari And Harrier XTA+ Variant

Tata Motors ने बीती 10 अगस्त को अपनी लोकप्रिय एसयूवी Safari और Harrier के नए XTA+ वैरिएंट को लॉन्च किया था। जहां Harrier XTA+ को 19.34 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया है, वहीं Safari XTA+ की कीमत 20.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इस वैरिएंट को कई नए अपडेट्स के साथ पेश किया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

6. MG Hector Shine Variant

MG Motor India ने अपनी पॉपुलर SUV MG Hector के Shine वैरिएंट को बीती 12 अगस्त को लॉन्च किया था। इसे 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। MG Hector Shine एक मिड स्पेक वैरिएंट है जिसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया गया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

7. Land Rover Defender V8

Land Rover India ने अपनी SUV Land Rover Defender को नए V8 इंजन के साथ बीती 13 अगस्त को लॉन्च किया था। इस कार को कंपनी ने 1.90 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। इसे दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और कार्पेथियन एडिशन में उतारा गया है। इसके कार्पेथियन एडिशन की कीमत 1.98 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

8. Mahindra XUV700

SUV निर्माता कंपनी Mahindra ने बीती 14 अगस्त को बाजार में पेश किया गया था। हालांकि कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट्स का खुलासा नहींं किया है, लेकिन इसके बेस-स्पेक वैरिएंट को 11.99 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया और फिलहाल इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये रखी गई है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

9. 2021 Honda Amaze Facelift

Honda Cars India ने अपनी नई 2021 Honda Amaze Facelift को बीती 18 अगस्त को भारत में 6.32 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को कुल चार वैरिएंट में उतारा है, जिसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपये है। इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ बाजार में उतारा गया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

10. Mercedes-Benz AMG GLE 63 S Coupe

Mercedes-Benz ने भी बीती 23 अगस्त को अपनी नई Mercedes-Benz AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस SUV को 2.07 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। Mercedes AMG GLE 63 S Coupe में 4.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

अगस्त 2021 में ये 11 कारें भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम है शामिल

11. Hyundai i20 N Line

Hyundai Motor India ने अपनी N-Line सीरीज के तहत पहली कार Hyundai i20 N Line को बीती 24 अगस्त को भारत में पेश किया था। कंपनी ने इस कार को स्टैंडर्ड वैरिएंट से काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया है। इसे दो वैरिएंट में उतारा जाएगा और इसमें सिर्फ एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car launched in august 2021 wagon r extra edition tiago nrg and more details
Story first published: Saturday, August 28, 2021, 11:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X