Captain Seats vs Bench Seats: कैप्टन सीट बनाम बेंच सीट, जानें कौन सा विकल्प है बेहतर

देश में अब आ रही नई एसयूवी व एमपीवी में कैप्टन सीट का चलने बढ़ता जा रहा है, इसे आरामदेह सफर से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन अभी भी कंपनियां बेंच सीट का विकल्प लेकर आ रही है, ऐसे में हम आपके लिए इन दोनों तरह की सीटों के लाभ, हानि की जानकारी लेकर आये हैं।

Captain Seats vs Bench Seats: कैप्टन सीट बनाम बेंच सीट, जानें कौन सा विकल्प है बेहतर

कैप्टन सीट

लाभ

  • बेहतर सपोर्ट व बेंच सीट के मुकाबले आरामदेह
  • बेंच सीट के मुकाबले प्रीमियम लुक
  • यात्री के अनुसार अलग से रिक्लाइन व एडजस्ट किया जा सकता है
  • कुछ कैप्टन सीटों में लम्बर एडजस्टमेंट मिलता है
  • अधिकतर समय सभी यात्री के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट
  • Captain Seats vs Bench Seats: कैप्टन सीट बनाम बेंच सीट, जानें कौन सा विकल्प है बेहतर

    हानि

    • दूसरी पंक्ति में सिर्फ दो यात्री की जगह
    • तीसरी पंक्ति में उतरने, चढ़ने की कम जगह
    • सेंटर आर्मरेस्ट नहीं होने की वजह से कप होल्डर की जगह नहीं
    • बेंच सीट के मुकाबले थोड़ी महंगी
    • बीच में बची जगह अधिकतर समय उपयोग नहीं होती
    • पतले आर्मरेस्ट
    • लगेज स्पेस बढ़ाने में समस्या
    • Captain Seats vs Bench Seats: कैप्टन सीट बनाम बेंच सीट, जानें कौन सा विकल्प है बेहतर

      बेंच सीट

      लाभ

      • दो के मुकाबले तीन यात्री की जगह
      • तीसरी पंक्ति में जाने के लिए अधिक जगह
      • लगेज को बढ़ाने में कोई समस्या नहीं, अधिकतर समय 60:40 स्प्लिट की सुविधा
      • सेंटर आर्मरेस्ट पर अधिक जगह जिस वजह से कप होल्डर की भी सुविधा
      • सीटों को आसानी से फोल्ड किया जा सकता है
      • दूसरी व तीसरी पंक्ति को फोल्ड किया जा सकता है ताकि लगेज स्पेस को बढ़ाया जा सके
      • Captain Seats vs Bench Seats: कैप्टन सीट बनाम बेंच सीट, जानें कौन सा विकल्प है बेहतर

        हानि

        • कैप्टन सीट के मुकाबले कम आरामदेह
        • लंबी यात्रा के दौरान कई परेशानियां
        • आर्मरेस्ट की वजह से पीछे पंक्ति के यात्री को परेशानी
        • सिर्फ चुनिंदा कारों में 3 पॉइंट सीटबेल्ट
        • पांचवें यात्री के लिए लेगरूम की समस्या
        • दूसरी पंक्ति होने पर तीसरी पंक्ति यात्री को स्पेस की समस्या
        • Captain Seats vs Bench Seats: कैप्टन सीट बनाम बेंच सीट, जानें कौन सा विकल्प है बेहतर

          आजकल एसयूवी व एमयूवी में कैप्टन सीट वाली दूसरी पंक्ति व बेंच सीट का विकल्प लाया जा रहा है। हालांकि कैप्टन सीट को आमतौर पर बेंच के मुकाबले प्रीमियम माना जाता है जिस वजह से कई कारों में इसे सिर्फ टॉप वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाता है।

          Captain Seats vs Bench Seats: कैप्टन सीट बनाम बेंच सीट, जानें कौन सा विकल्प है बेहतर

          जहां सीमित परिवार सदस्य वाले लोग या बिजनेस यात्रा के लिए कार का उपयोग करने वाले लोग अधिकतर कैप्टन सीट वाले वाहन का उपयोग करते हैं। वहीं बड़ी फैमिली वाले लोग बेंच सीट वाले वाहन का चुनाव करते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग एक साथ यात्रा कर सके।

          Captain Seats vs Bench Seats: कैप्टन सीट बनाम बेंच सीट, जानें कौन सा विकल्प है बेहतर

          वर्तमान में भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर रेंज, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसे वाहनों में दोनों सीट विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं, आने वाले दिनों में टाटा सफारी में यह विकल्प मिलने वाला है। आप भी कमेंट करके यह बतायें कि आप कौन सा विकल्प पसंद करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car talk
English summary
Captain Seats vs Bench Seats: Pros and Cons. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X