Bugatti Bolide चुनी गई दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार, 500 किमी/घंटा है रफ्तार, जानें क्या है खूबियां

पेरिस में 36वें इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेस्टिवल में हाइपरकार श्रेणी में बुगाटी बोलाइड (Bugatti Bolide) को दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार के रूप में चुना गया है। बुगाटी ने पिछले साल इस हाइपरकार को कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया था। बुगाटी बोलाइड एक हल्की हाइपर कार है जिसे रेसिंग इवेंट में भेजने के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है।

Bugatti Bolide चुनी गई दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार, 500 किमी/घंटा है रफ्तार, जानें क्या है खूबियां

'बोलाइड' का मतलब तेज कार होता है और यह कार अपने नाम को सही साबित करती है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड करीब 500 किमी/घंटा है। यही नहीं, यह केवल 2.17 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार हासिल कर सकती है। वहीं 0 से 500 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 20 सेकंड लगते हैं। इसका वजन 1250 किलोग्राम है।

Bugatti Bolide चुनी गई दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार, 500 किमी/घंटा है रफ्तार, जानें क्या है खूबियां

इंजन की बात करें तो, बुगाटी बोलाइड में 8.0-लीटर क्वाड-टर्बो डब्ल्यू16 इंजन लगाया गया है जो इसे एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कार बनाता है। यह इंजन 1824 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 1850 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ बुगाटी ने 7-स्पीड डीएसडी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

Bugatti Bolide चुनी गई दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार, 500 किमी/घंटा है रफ्तार, जानें क्या है खूबियां

बुगाटी अगले तीन वर्षों में बोलाइड हाइपरकार की केवल 40 इकाइयों का उत्पादन करेगी, जिसकी पहली डिलीवरी 2024 के लिए निर्धारित है। लक्जरी कार निर्माता ने बताया है कि बुगाटी बोलाइड के उत्पादन मॉडल में कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में काफी कम बदलाव किये जाएंगे।

Bugatti Bolide चुनी गई दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार, 500 किमी/घंटा है रफ्तार, जानें क्या है खूबियां

बुगाटी डिजाइन प्रमुख निल्स सजोन्ज ने बताया कि बोलाइड का निर्माण बुगाटी के संस्थापक एटोर बुगाटी के वेट-टू-पॉवर अनुपात पर आधारित है जो कार की शानदार प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार है।

Bugatti Bolide चुनी गई दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार, 500 किमी/घंटा है रफ्तार, जानें क्या है खूबियां

कीमत की बात करें तो बुगाटी बोलाइड के प्रत्येक यूनिट को यूरोप में 4 मिलियन यूरो में बेचा जाएगा। भारतीय मुद्रा में यह कीमत तकरीबन 35 करोड़ रुपये होती है।

Bugatti Bolide चुनी गई दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार, 500 किमी/घंटा है रफ्तार, जानें क्या है खूबियां

बुगाटी बोलाइड में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से यह काफी हल्की है। इसे कार्बन फाइबर मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है जो इसे मजबूत बनाता है साथ ही इसके वजन को भी हल्का रखता है। बुगाटी बोलाइड का डिजाइन 'टाइप 35' रेसिंग कार से प्रेरित है।

Bugatti Bolide चुनी गई दुनिया की सबसे खूबसूरत हाइपरकार, 500 किमी/घंटा है रफ्तार, जानें क्या है खूबियां

कंपनी के डिज़ाइन निदेशक, अचिम एंस्कीड्ट के अनुसार, बोलाइड की सोच को साकार करना एक बड़ी चुनौती थी। उन्होंने बताया कि कार में पॉवरफुल इंजन लगाना था लेकिन इसके कारण वजन ज्यादा न बढ़े, इसका भी ध्यान रखना था। आखिरकार डिजाइन टीम ने बुगाटी की सबसे तेज कार को डिजाइन करने में सफलता पाई और इसे जीत के सिखर तक पहुंचाया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bugatti bolide awarded most beautiful supercar in international auto fest details
Story first published: Wednesday, October 6, 2021, 18:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X