Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

ब्रिजस्टोन एक जानी मानी टायर निर्माता कंपनी है। अब ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए एक नया ड्राइव एक्सल टायर बाजार में उतारा है। ब्रिजस्टोन अपने इस नए कमर्शियल टायर को वी-स्टील मिक्स एम 721 के नाम से लॉन्च किया है।

Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

कंपनी का कहना है कि यह टायर खास तौर पर सामान्य कार्गो, लंबी दूरी तक जाने और हाई-वे पर बेहतर प्रदर्शन के लिए बनाए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह टायर माइलेज, ईंधन दक्षता और कट-चिप प्रतिरोध के लिए काफी बेहतर है।

Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

इसके परिणामस्वरूप इस टायर की लाइफ काफी लंबी हो जाती है और इसका मेंटिनेंस भी कम करना होता है। बता दें कि कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में परिचालन की कुल लागत के अनुकूलन पर बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाता है।

Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

जिससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके। ब्रिजस्टोन के वी-स्टील मिक्स एम 721 को सामान्य कार्गो सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। बता दें कि कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कार्गो सेगमेंट एक बहुत बड़ा हिस्सा है।

Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

इस नए टायर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह टायर 15 प्रतिशत ज्यादा टायर माइलेज प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप बेड़े ऑपरेटरों के लिए प्रति किलोमीटर लागत में कमी आती है और उनकी बचत होती है।

Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

ब्रिजस्टोन का दावा है कि वी-स्टील मिक्स एम721 में कम रॉलिंग रेजिस्टेंस कंपाउंड, डीप टे्रड डेप्थ और टाई बार का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ, ब्रिजस्टोन का लक्ष्य ड्राइव एक्सल टायर श्रेणी में एक मजबूत स्थिति स्थापित करना है।

Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

बता दें कि बीते साल ही टायर निर्माता कंपनी ब्रिजस्टोन और प्रसिद्ध साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने टायर डैमेज मॉनिटरिंग सिस्टम (टीडीएमएस) बनाने के लिए हाथ मिलाया था। इस सिस्टम के अंतर्गत टायर्स पर सेंसर्स लगाए जाते हैं।

Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

ब्रिजस्टोन और माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाए गए यह सेंसर्स टायर को किसी झटके या अन्य किसी चीज से हुए नुकसान को डिटेक्ट करते है। ये सेंसर्स सड़क पर बने गड्ढों, कर्ब्स और सड़क पर पड़े मलबे से टायर को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हैं।

Bridgestone Launches New Tyre For CVs: ब्रिजस्टोन ने कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किया नया टायर

माइक्रोसॉफ्ट के कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म (एमसीवीपी) क्लाउड फ्रेमवर्क और एल्गोरिदम के डाटा भी टायर की सतह में अनियमितताओं का पता लगाने में सक्षम हैं। यह टायर डैमेज मॉनिटरिंग सिस्टम रोड मेंटेनेंस एजेंसीज के लिए भी फायदेमंद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bridgestone Launches New V-Steel Mix M 721 Tyres For CVs Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 15, 2021, 18:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X