बाॅश ने पंचकूला में भारत के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का किया उद्घाटन

बॉश ऑटोमोटिव ने हरियाणा के पंचकूला में देश के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। बॉश देश भर में कार सर्विस फैसिलिटी का विस्तार कर रही है। वर्तमान में कंपनी भारत में 250 से अधिक सर्विस केंद्रों का संचालन कर रही है। वहीं, कंपनी दुनियाभर के 150 से अधिक देशों में 15,000 से अधिक सर्विस केंद्रों के साथ सबसे बड़ी कार सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है।

बाॅश ने पंचकूला में भारत के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का किया उद्घाटन

बॉश अपने सर्विस केंद्रों में मल्टी-ब्रांड कार सेवा और जेन्युइन पार्ट्स प्रदान करती है। कंपनी के सर्विस केंद्रों में सभी बड़ी कार कंपनियों के पार्ट्स व उपकरण उपलब्ध होते हैं। भारत में कार सर्विस की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है।

बाॅश ने पंचकूला में भारत के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का किया उद्घाटन

भारत में वारंटी के बहार चल रहे कारों की सर्विसंग के लिए बॉश ऑटोमोटिव एक विश्वशनीय विकल्प प्रदान करती है। हरियाणा में पंचकूला को ऑटोमोबाइल वाहनों के निर्माण का केंद्र माना जाता है।

बाॅश ने पंचकूला में भारत के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का किया उद्घाटन

ऐसे में बॉश की सर्विस फैसिलिटी को रणनीतिक तौर पर अन्य क्षेत्रों में चल रहे सर्विस केंद्रों के मुकाबले बढ़त हासिल हो सकती है।

बाॅश ने पंचकूला में भारत के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का किया उद्घाटन

कंपनी को पंचकूला फैसिलिटी में चंडीगढ़ और मोहाली से भी ग्राहकों की अच्छी संख्या हासिल हो सकती है। बॉश का पंचकूला स्थित फैसिलिटी 36,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है, यहां लगभग सभी कंपनियों की कारों की मेंटेनेंस की जाती है।

बाॅश ने पंचकूला में भारत के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का किया उद्घाटन

इस फैसिलिटी का निर्माण स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीक से किया गया है। फैसिलिटी में कारों को स्कैन करने के लिए ईसीयू स्कैनर लगाए गए हैं, जहां सॉफ्टवेयर की मदद से कारों को स्कैन कर उन्हें बिना खोले अंदर की गड़बड़ी का पता लगाया जाता है।

बाॅश ने पंचकूला में भारत के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का किया उद्घाटन

फिलहाल, इस वर्कशॉप में 28 कर्मचारी कार्यरत हैं और एक दिन में 45 कारों की सर्विसिंग की जा रही है। कार सर्विसंग पैकेज में नियमित मेंटेनेंस, ईसीयू डायग्नोस्टिक, क्लच, ऐसी सिस्टम, सस्पेंशन सिस्टम, बॉडी पार्ट्स, डेंट रिपेयर, पेंटिंग, व्हील बैलेंसिंग, कार वाश, टायर सर्विसंग जैसे सेवाओं को शामिल किया गया है।

बाॅश ने पंचकूला में भारत के सबसे बड़े कार सर्विस फैसिलिटी का किया उद्घाटन

इन सेवाओं के अलावा कंपनी कारों की होम पिक-अप और ड्राप सर्विस भी प्रदान करती है। कंपनी ने अपने सर्विस पैकेज में रोडसाइड असिस्टेंस, इंश्योरेंस रिन्युअल जैसी सेवाएं भी प्रदान कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bosch inaugurates largest car service facility in Panchkula. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 19:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X