BMW X7 Dark Shadow Edition भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपये

बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 2.02 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन के सीमित यूनिट ही लाये गये हैं और इनकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है, इसे भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया गया है। पूरी दुनिया में इसके सिर्फ 500 यूनिट उपलब्ध कराए गये हैं।

BMW X7 Dark Shadow Edition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपये

बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन को सिर्फ बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप में उपलब्ध कराया गया है। इसे फ्रोजन आर्कटिक ग्रे मेटैलिक रंग में रखा गया है, इसे पहली बार बीएमडब्ल्यू एक्स मॉडल में इस्तेमाल किया गया है। इसमें एम स्पोर्ट पैकेज स्टैण्डर्ड रूप से एम एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ दिया गया है।

BMW X7 Dark Shadow Edition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपये

इसमें बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट दिया गया है जो इसे आकर्षक लुक देता है। इसमें वी-स्पोक डिजाईन के साथ 22 इंच का एम लाइट अलॉय व्हील लगाया गया है जिसे मिक्स्ड टायर के साथ जेट ब्लैक मैट फिनिश रंग में रखा गया है। इसके इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है, इसमें छह सीट का विकल्प, मध्य पंक्ति पर दो कैप्टन सीट के साथ दिया गया है।

BMW X7 Dark Shadow Edition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपये

इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल कम्फर्ट सीट, मेमोरी फंक्शन के साथ दिया गया है। सामने सीट के लिए एक्टिव सीट वेंटीलेशन दिया गया है। इसमें एम लेदर स्टीयरिंग व्हील, बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल मैरिनो फुल लेदर अपहोल्स्ट्री दिया गया है जो डुअल टोन नाईट ब्लू/ब्लैक कांट्रेस्टिंग दिया गया है, इसके डोर आर्मरेस्ट नप्पा लेदर नाईट ब्लू रंग में दिया गया है।

BMW X7 Dark Shadow Edition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपये

इसके केबिन में स्काई लाउंज पैनारोमिक ग्लास सनरूफ दिया गया है जो कि तीसरी पंक्ति तक जाता है। इसमें पांच जोन एयर कंडिशनिंग भी दिया गया है, वहीं कार में सॉफ्ट क्लोज फंक्शन दिया गया है। इसके इंटीरियर में क्राफ्टेड क्लैरिटी दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल के कुछ प्रमुख केबिन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है।

BMW X7 Dark Shadow Edition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपये

इसके अलावा इसमें रियर-सीट एंटरटेनमेंट, हेड-अप डिस्प्ले और फ्रंट सीटों के लिए मसाज फंक्शनलिटी शामिल हैं। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2993 सीसी छह सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 400 एचपी का पॉवर व व 2000 - 3000 आरपीएम में 760 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

BMW X7 Dark Shadow Edition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपये

यह कार 5.4 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्रदान करता है, यह इंजन एम पॉवर एग्जॉस्ट सिस्टम की वजह से शानदार आवाज प्रदान करता है। इसमें आठ स्पीड स्टेपट्रोनिक स्पोर्ट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इसमें एम स्पोर्ट डिफरेंशियल व मॉडल स्पेसिफिक चेसिस सेटअप दिया गया है।

BMW X7 Dark Shadow Edition Launched: बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपये

यह पहली बीएमडब्ल्यू एक्स7 है जिसमें पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, एक्सटेंडेड डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट व हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है। इसमें ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, ईको प्रो मोड, ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन, इलेक्ट्रॉनिक पॉवर स्टीयरिंग सहित कई ढेर सारे आधुनिक फीचर्स दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW X7 Dark Shadow Edition Launched In India, Priced At Rs. 2.02 Crore. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 31, 2021, 13:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X