बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल ब्लैक एडिशन हुए पेश, जानें हैं खास फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी तीन सबसे लोकप्रिय एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल एडिशन को पेश किया है। जहां एक ओर बीएमडब्ल्यू एक्स5 और एक्स6 एसयूवी के ब्लैक वर्मिलियन एडिशन को पेश किया गया है, वहीं बीएमडब्ल्यू एक्स7 को फ्रोजेन ब्लैक एडिशन में उतारा गया है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल ब्लैक एडिशन हुए पेश, जानें हैं खास फीचर्स

इन सभी एसयूवी के इन वैरिएंट्स में लगभग सभी कॉस्मेटिक बदलाव ही हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स5 और एक्स6 ब्लैक वर्मिलियन संस्करणों में कॉस्मेटिक बदलाव ज्यादा साफ दिखाई देते हैं। इसकी किडनी ग्रिल पर रेड कलर की बार्स और रेड एम स्पोर्ट ब्रेक कैलीपर्स लगाए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल ब्लैक एडिशन हुए पेश, जानें हैं खास फीचर्स

ये दोनों कार के फ्रोजन ब्लैक बॉडी शेड पर एक बेहतरीन कंट्रास्ट डालते हैं। इसके अलावा इसके अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें बीस्पोक 22-इंच के अलॉय व्हील्स, विंडो सिल पर ब्लैक-आउट एक्सेंट और ट्वीक्ड फ्रंट व रियर एप्रन देखने को मिलता है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल ब्लैक एडिशन हुए पेश, जानें हैं खास फीचर्स

वहीं दूसरी ओर बीएमडब्ल्यू एक्स7 फ्रोजन ब्लैक एडिशन की बात करें तो इसमें भी वही ट्रीटमेंट देखने को मिलता है, हालांकि इसमें रेड एक्सेंट और ट्वीक्ड फ्रंट व रियर एप्रन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके कंपनी ने इनके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल ब्लैक एडिशन हुए पेश, जानें हैं खास फीचर्स

बीएमडब्ल्यू एक्स5 और एक्स6 के इंटीरियर की बात करें तो इनमें पूरी तरह से ब्लैक लेदर की अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें पियानो ब्लैक ट्रिम, एन्थ्रेसाइट अल्कांतारा हेडलाइनिंग और कपहोल्डर कवर पर 'ब्लैक वर्मिलियन एडिशन' लिखा हुआ देखने को मिलता है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल ब्लैक एडिशन हुए पेश, जानें हैं खास फीचर्स

इन दोनों ही एसयूवी के एक्सटीरियर पर कई जगहों पर रेड कलर का इस्तेमाल किया है, ठीक वैसे ही एसयूवी के अंदर ड्राइवर और पैसेंजर सीटों के साथ-साथ फ्लोर मैट पर रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके इंटीरियर से पूरी तरह से मेल खाता है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल ब्लैक एडिशन हुए पेश, जानें हैं खास फीचर्स

पीछे की खिड़कियों पर गहरे रंग के टिंट के साथ सन-प्रोटेक्टिव ग्लास भी लगाया गया है। वहीं बीएमडब्ल्यू एक्स7 के लिए केबिन परिवर्तन ज्यादा सूक्ष्म हैं, जिसमें अलकेन्टारा एन्थ्रेसाइट रूफ लाइनर, क्रिस्टल ग्लास कंट्रोल्स पर डिटेलिंग और सन-प्रोटेक्शन ग्लास शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक्स6 और एक्स7 के स्पेशल ब्लैक एडिशन हुए पेश, जानें हैं खास फीचर्स

ध्यान देने वाली बात यह है कि इन तीनों ही एसयूवी में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में इसकी कीमत की बात करें तो एक्स5 को 76.50 लाख रुपये, एक्स6 को 96.90 लाख रुपये और एक्स7 को 95.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW X5, X6 And X7 Special Black Edition Introduced Exterior Interior Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 13, 2021, 15:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X