BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

बीएमडब्ल्यू इस साल भारत में 25 नए कारों को लॉन्च कर सकती है। पिछले साल से चल रहे कोरोना महामारी से प्रभावित होकर कंपनी ने इस साल अपनी कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना तैयार कर ली है। बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष, विक्रम पवाह ने बताया कि पिछले साल कंपनी ने 8 महीने से परिचालन किया जबकि इस साल 12 महीने कारों की बिक्री करने का लक्ष्य बनाया गया है।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

बीएमडब्ल्यू के अनुसार 25 कारों में 8 बिलकुल नई कारें होंगी, जबकि 9 फेसलिफ्ट और 8 कारें वैरिएंट के तौर पर उपलब्ध की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल नवंबर-दिसंबर के दौरान कंपनी ने कोरोना महामारी के पहले हो रही बिक्री को हासिल कर लिया था। नए साल में भी उम्मीद है कि कंपनी अपने ग्राहकों का भरोसा जीतते हुए बिक्री की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगी।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

उन्होंने कहा कि इस साल बिक्री में डबल डिजिट की बढ़ोतरी हासिल की जा सकती है। कोरोना महामारी ने भारतीय ग्राहकों के बीच व्यक्तिगत परिचालन संसाधन को बढ़ावा दिया है जिससे पर्सनल कारों की मांग में बढ़ोतरी आई है। उन्होंने बताया कि कंपनी इस अवसर लाभ उठाते हुए ग्राहकों को बेहतर विकल्प प्रदान करेगी।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

कंपनी ने गुरुवार को बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन को लॉन्च किया है। इस लग्जरी लिमोसिन कार को भारत में 51.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

बीएमडब्ल्यू का यह नया लिमोसिन वैरिएंट एक लॉन्ग-व्हीलबेस पर आधारित है, जिसकी स्टैंडर्ड 3 सारीज सलून भारतीय बाजार में पहले से ही बिक रही है। नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसीन तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

इन वैरिएंट्स में बीएमडब्ल्यू 330एलआई लग्जरी लाइन और 330 एलआई एम स्पोर्ट एडिशन के तौर पर 2 पेट्रोल वर्जन हैं और इसके साथ एक डीजल वर्जन 320एलडी लग्जरी लाइन भी शामिल है। इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 53.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन की बुकिंग इस महीने से शुरू कर दी गई थी। कंपनी ने लॉन्च से पहले लिमोसिन की बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष लाभ की घोषणा की थी, जिसमें केवल 50,000 रुपये के ऑफर को शामिल किया गया था।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

कंपनी ने नई बीएमडब्लू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन की लंबाई 4,819 मिमी (स्टैंडर्ड मॉडल से 110 मिमी अधिक लंबी), चौड़ाई में 1827 मिमी और ऊंचाई में 1,463 मिमी (स्टैंडर्ड मॉडल से 28 मिमी ज्यादा लंबी) रखी है। वहीं इसका व्हीलबेस 2961 मिमी का रखा गया है।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन लिमोसिन में स्टैंडर्ड मॉडल में लगाया गया 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 255 बीएचपी पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

BMW Car Launch Plan 2021: बीएमडब्ल्यू इस साल 25 नई कारों को करेगी लाॅन्च, जानें क्या है योजना

इस कार में 2.0-लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है। यह इंजन 188 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW to launch 25 new cars in India this year. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 21, 2021, 18:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X