बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन परफॉर्मेंस सेडान भारत हुई लॉन्च, कीमत 1.61 करोड़ रुपये

लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 1.61 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। बता दें कि इस कार को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लाया गया है।

बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन परफॉर्मेंस सेडान भारत हुई लॉन्च, कीमत 1.61 करोड़ रुपये

बता दें कि कंपनी ने बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी। नई एम5 कॉम्पिटीशन के ग्राहकों को बीएमडब्ल्यू एक्सीलेंस क्लब की सदस्यता भी दी जा रही है, जिसमें चार मुख्य श्रेणियां शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन परफॉर्मेंस सेडान भारत हुई लॉन्च, कीमत 1.61 करोड़ रुपये

इन श्रेणियों में बेस्पोक ट्रैवल, द हाई लाइफ, ग्रैंडस्टैंड और बीएमडब्ल्यू प्रिविलेज शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में ताकतवर एम ट्विनपावर टर्बो के साथ वी8 इंजन का इस्तेमाल किया है।

बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन परफॉर्मेंस सेडान भारत हुई लॉन्च, कीमत 1.61 करोड़ रुपये

यह इंजन 625 बीएचपी की अधिकतम पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्ताह हालिस कर सकती है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन परफॉर्मेंस सेडान भारत हुई लॉन्च, कीमत 1.61 करोड़ रुपये

कार में चालक मैन्युअल तौर पर हस्तक्षेप करने के लिए स्टीयरिंग व्हील पर सेलेक्टर लीवर और शिफ्ट पैडल दोनों का उपयोग कर सकता है। इस कार में डम्पर रिस्पॉन्स सेटिंग्स ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल स्विच के साथ चुने गए मोड के अनुसार बदलती रहती हैं।

बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन परफॉर्मेंस सेडान भारत हुई लॉन्च, कीमत 1.61 करोड़ रुपये

जिसके चलते ड्राइवर को ड्राइविंग परिस्थितियों के अनुरूप विभिन्न मोड्स के बीच चयन करने की अनुमति मिलती है। कार के सेंटर कंसोल में नया टू-बटन ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट इस्तेमाल किया गया है, जो कि कंपनी की बीएमडब्ल्यू एम8 से लिया गया है।

बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन परफॉर्मेंस सेडान भारत हुई लॉन्च, कीमत 1.61 करोड़ रुपये

केंद्र कंसोल पर एम मोड सेलेक्टर भी दिया गया है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले और हेड-अप डिस्प्ले के कन्टेंट को एडजस्ट करने का काम करता है और इसके साथ ही रोड और स्पोर्ट सेटिंग्स को सक्रिय करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटीशन परफॉर्मेंस सेडान भारत हुई लॉन्च, कीमत 1.61 करोड़ रुपये

बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटिशन में ट्रैक मोड, रेस सर्किट भी उपलब्ध हैं। नई बीएमडब्ल्यू एम5 कॉम्पिटिशन को 5 रंग विकल्पों में पेश किया गया है। इनमें ब्रांड हैच ग्रे, मोतेगी रेड मैटेलिक, तंजानाइट ब्लू II मेटेलिक, एवेंट्यूरिन रेड II मैटेलिक और मैट फ्रोजन ब्लूस्टोन मेटैलिक शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW M5 Competition High Performance Sedan Launched At Rs 1.61 Cr Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 2, 2021, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X