BMW M340i xDrive Sold Out: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर पूरी तरह बिकी, जानें

बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसे 69.20 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर ही पूरी तरह बिक गयी है, दरअसल यह 3 सीरिज का स्पोर्टी वर्जन है जो कि आल व्हील ड्राइव सहित कई एम स्पेसिफिक फीचर्स के साथ आती है।

BMW M340i xDrive Sold Out: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर पूरी तरह बिकी, जानें

बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव के पहले 40 ग्राहकों को कंपनी भारत के एक आइकॉनिक रेस ट्रैक पर स्पेशल ड्राईवर ट्रेनिंग देने वाली है। ऐसे में नए ग्राहक बीएमडब्ल्यू के सर्टिफाइड ट्रेनर से रेस लाइन स्किल सीख सकते हैं। इसकी मदद से ग्राहक अपनी बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव का पूरा मजा ले पायेंगे।

BMW M340i xDrive Sold Out: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर पूरी तरह बिकी, जानें

कंपनी का कहना है कि एक हाई इंजन परफोर्मेंस, एम-स्पेसिफिक चेसिस ट्यूनिंग, बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव आल-व्हील ड्राइव व एम स्पोर्ट रियर डिफरेंशियल, बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव के ड्राइविंग को एक शानदार अनुभव बनाती है। यह एक परफोर्मेंस आधारित कार है जो कि उसी तरह से तैयार की गयी है।

BMW M340i xDrive Sold Out: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर पूरी तरह बिकी, जानें

बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्स ड्राइव में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 387 बीएचपी का पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में एम सस्पेंशन सेटअप, बीएमडब्ल्यू एक्स ड्राइव इंटेलिजेंट ऑल व्हील ड्राइव तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

BMW M340i xDrive Sold Out: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर पूरी तरह बिकी, जानें

इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 4.4 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। कार का डिजाइन काफी एयरोडायनामिक है जिससे यह एयरड्रैग को कम कर बेहतर स्पीड और पिकअप प्रदान करती है।

BMW M340i xDrive Sold Out: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर पूरी तरह बिकी, जानें

कार का चेसिस काफी स्पोर्टी है साथ ही यह पैसेंजर की कम्फर्ट को धन में रखकर बनाया गया है। इस कार में एम स्पोर्ट ब्रेक और एम स्पोर्ट डिफरेंशियल का इस्तेमाल किया गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी सभी यूनिट की डिलीवरी जून 2021 तक पूरा कर लेगी, कंपनी ने इसके लिए तैयारी कर ली है।

BMW M340i xDrive Sold Out: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर पूरी तरह बिकी, जानें

बीएमडब्ल्यू एम340आई को तीन रंग विकल्प- ड्रैविट ग्रे, सनसेट ऑरेंज और तंजनाईट ब्लू में उपलब्ध किया गया है। इन रंगों में अलकांतारा/सेंसटेक अपहोल्स्ट्री ब्लैक रंग के साथ दी जाएगी। कार के सीट में कंट्रास्ट स्टिचिंग भी देखने को मिलेगी।

BMW M340i xDrive Sold Out: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव लॉन्च के एक दिन के भीतर पूरी तरह बिकी, जानें

डिजाइन की बात करें तो कार में किडनी मेष ग्रिल के साथ अडाप्टिव हेडलाइट, एलईडी डीआरएल लाइट, लेजर लाइट और एल-शेप में एलईडी टेललाइट दिया गया है। कार का डिजाइन काफी स्लिम और शार्प है जिसे एक्सेसरीज पैकेज से और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है। कार में 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW M340i xDrive Sold Out Within a day of launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X