BMW M340i xDrive Bookings: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से होगी शुरू, इतने में कर सकते हैं बुक

बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से देशभर में 3.45 बजे से शुरू की जायेगी। बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, इसके सिर्फ लिमिटेड यूनिट ही उपलब्ध कराए जाने हैं, इसे बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप से एक लाख रुपये के टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।

BMW M340i xDrive Bookings: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से होगी शुरू, इतने में कर सकते हैं बुक

बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव के पहले 40 ग्राहकों को कंपनी भारत के एक आइकॉनिक रेस ट्रैक पर स्पेशल ड्राईवर ट्रेनिंग देने वाली है। ऐसे में नए ग्राहक बीएमडब्ल्यू के सर्टिफाइड ट्रेनर से रेस लाइन स्किल सीख सकते हैं। इसकी मदद से ग्राहक अपनी बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव का पूरा मजा ले पायेंगे।

BMW M340i xDrive Bookings: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से होगी शुरू, इतने में कर सकते हैं बुक

कंपनी का कहना है कि एक हाई इंजन परफोर्मेंस, एम-स्पेसिफिक चेसिस ट्यूनिंग, बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव आल-व्हील ड्राइव व एम स्पोर्ट रियर डिफरेंशियल, बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव के ड्राइविंग को एक शानदार अनुभव बनाती है। यह एक परफोर्मेंस आधारित कार है जो कि उसी तरह से तैयार की गयी है।

BMW M340i xDrive Bookings: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से होगी शुरू, इतने में कर सकते हैं बुक

इसके स्पोर्टी लुक को निखारने के लिए कंपनी ने इसमें बीएमडब्ल्यू एम परफोर्मेंस एक्सेसरीज पैकेज भी उपलब्ध कराये हैं, इसमें एन्थुसियस्ट पैक, रेसर पैक व मोटरस्पोर्ट पैक शामिल है। इसके साथ ही ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर का 360 डिग्री जायजा ले सकते हैं।

BMW M340i xDrive Bookings: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से होगी शुरू, इतने में कर सकते हैं बुक

इसके बाद सीधे बुकिंग पेज पर जा सकते हैं और ऑनलाइन तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। पहले बुकिंग कराने वालों को पहले डिलीवरी मिलेगी। कंपनी की यह 3 सीरीज की पहली परफॉर्मेंस कार होने वाली है जिसे भारत में ही असेम्बल किया जाएगा।

BMW M340i xDrive Bookings: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से होगी शुरू, इतने में कर सकते हैं बुक

इंजन की बात की जाए तो इस कार में 3.0-लीटर का इन-लाइन, 6-सिलेंडर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 374 बीएचपी पॉवर और 500 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा जो कार के चारों पहियों में पॉवर पहुंचाएगा।

BMW M340i xDrive Bookings: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से होगी शुरू, इतने में कर सकते हैं बुक

बीएमडब्ल्यू एम340आई के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, लेटेस्ट बीएमडब्ल्यू आई-ड्राइव सिस्टम के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा गेस्टर कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, थ्री जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिया जाएगा।

BMW M340i xDrive Bookings: बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग आज से होगी शुरू, इतने में कर सकते हैं बुक

बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की कीमत की घोषणा लॉन्च के दिन ही की जा सकती है, जल्द ही यह कार हम चलाने वाले हैं और आपके लिए इससे जुड़ी सभी जानकारी लाने वाले हैं। बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव अब भारतीय ग्राहकों को कितना पसंद आती है, यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW M340i xDrive Bookings Opens In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 5, 2021, 12:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X