BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW India अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV BMW iX को भारतीय बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को आगामी 13 दिसंबर, 2021 को बाजार में पेश करने वाली है। लेकिन इस नई इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च से पहले BMW India ने इसका टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है।

BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

कंपनी ने इस कार की 2 टीजर तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें से एक में इसकी एलईडी हेडलाइट यूनिट को दिखाया गया है और दूसरी तस्वीर में इसके एलईडी टेललैंप यूनिट को दिखाया गया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंपनी ने इस कार में बहुत ही स्लीक हेडलाइट और टेललाइट सेटअप दिया है।

BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

बता दें कि आगामी BMW iX इलेक्ट्रिक SUV नए, मॉड्यूलर, स्केलेबल टूलकिट पर आधारित कंपनी का पहला उत्पाद होगा, जो भविष्य के BMW मॉडलों का भी आधार बनेगा। इस इलेक्ट्रिक SUV को पांचवीं-जनरेशन की ई-ड्राइव तकनीक मिलेगी, जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आती है।

BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटर्स 496 बीएचपी का अधिकतम पावर उत्पादन करने के लिए एक हाई-वोल्टेज बैटरी का इस्तेमाल करती हैं। इस पावर की बदौलत नई BMW iX इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 5.0 सेकेंड के अंदर 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होती है।

BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

कंपनी का दावा है कि इस कार में अपने सेगमेंट के लिए कम संयुक्त पावर की खपत का आंकड़ा होगा। 100kWh से अधिक की सकल ऊर्जा सामग्री को लेटेस्ट-जनरेशन की उच्च-वोल्टेज बैटरी को WLTP चक्र में 600 किलोमीटर से अधिक की रेंज रिकॉर्ड करने में सक्षम बनाया जाएगा।

BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

इसके अलावा नई चार्जिंग तकनीक 200kW तक DC फास्ट चार्जिंग को सक्षम बनाती है। ऐसे में इसकी बैटरी को 40 मिनट से भी कम समय में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। 11kW वॉल बॉक्स चार्जर के माध्यम से इस कार में हाई-वोल्टेज बैटरी को फुल चार्ज होने में 11 घंटे से भी कम समय लगता है।

BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

इसके डिजाइन की बात करें तो पहली नजर में ही BMW iX का डुजाइन कॉन्सेप्ट लिया गया लगता है, जिसका खुलासा साल 2017 में किया गया था। वाहन में बोनट पर स्पष्ट त्रि-डायमेंशनल स्कल्पचर के साथ कंपनी की एक बड़ी किडनी ग्रिल का भी इस्तेमाल किया गया है।

BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में स्टैंडर्ड तौर पर 20-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए जाएंगे, हालांकि वैरिएंट को उनके संस्करण के आधार पर 21-इंच और 22-इंच के व्हील ऑप्शन के साथ भी चुना जा सकता है। आगामी BMW iX के बारे में अधिक जानकारी 13 दिसंबर को सामने आएगी।

BMW India ने जारी किया नई iX Electric SUV का टीजर, 13 दिसंबर को होने वाली है पेश

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि BMW भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यात्रा को तेज करने के लिए भारत में अगले 6 महीनों में तीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। कंपनी अगले एक महीने में अपनी प्रमुख ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी iX लॉन्च करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw ix electric suv unveil on 13th december
Story first published: Tuesday, November 30, 2021, 14:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X