BMW iX लॉन्च के दिन ही पूरी बिकी, जानें कब शुरू होगी अगली बुकिंग

BMW iX को 13 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के दिन ही यह पूरी बिक गयी है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को देश में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लेकर आई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली हैं। वहीं BMW iX की अगली बुकिंग 2022 की अगली तिमाही में शुरू की जायेगी, अभी तारीख की घोषणा नहीं की गयी है।

BMW iX लॉन्च के दिन ही पूरी बिकी, जानें कब शुरू होगी अगली बुकिंग

कंपनी ने बताया कि BMW iX के पहले बैच को देशभर से ऑनलाइन तरीके व डीलरशिप से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस इलेक्ट्रिक कार को 1,15,90,000 रुपये की कीमत पर लाया गया है, यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, इस वजह से खास इसके लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंसियल सर्विस लोन, इंश्योरेंस व वाहन सर्विस के लिए पूरी तरह का पॅकेज उपलब्ध करा रही है।

BMW iX लॉन्च के दिन ही पूरी बिकी, जानें कब शुरू होगी अगली बुकिंग

इस अवसर पर कंपनी ने कहा कि पहले ही दिन में सभी यूनिट बिक जाने के बाद हम इस बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे ग्राहक की डिमांड को पूरा करने की ओर काम कर रहे हैं। BMW iX इलेक्ट्रिक कार के शुरूआती ऑफर के तहत बीएमडब्ल्यू वाल चार्जर दिया जा रहा है, इसे घर पर लगाया जा सकता है जो कि 11kW तक चार्ज किया जा सकता है।

BMW iX लॉन्च के दिन ही पूरी बिकी, जानें कब शुरू होगी अगली बुकिंग

BMW iX इलेक्ट्रिक कार 326 बीएचपी की पावर और 630 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसकी रेंज 414 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज है। BMW iX के फ्रंट और रियर एक्सल में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह महज 6.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह 11 kW का एसी चार्जर होगा जो लगभग 7 घंटे में कार की बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करेगा और 2.5 घंटे में कार 100 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज हो जाएगी।

BMW iX लॉन्च के दिन ही पूरी बिकी, जानें कब शुरू होगी अगली बुकिंग

वहीं डीसी चार्जर से इस कार को 73 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है जो कि 50kW क्षमता के साथ आता है और 150kW क्षमता वाली चार्जर के साथ इसे 31 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है और कंपनी के देशभर के 35 शहर के डीलरशिप में फ़ास्ट चार्जर लगाया जा चुका है। कंपनी ने इसे चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है।

BMW iX लॉन्च के दिन ही पूरी बिकी, जानें कब शुरू होगी अगली बुकिंग

इसके डिजाइन की बात करें तो पहली नजर में ही BMW iX का डुजाइन कॉन्सेप्ट लिया गया लगता है, जिसका खुलासा साल 2017 में किया गया था। वाहन में बोनट पर स्पष्ट त्रि-डायमेंशनल स्कल्पचर के साथ कंपनी की एक बड़ी किडनी ग्रिल का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके टेल लाइट को भी पतला रखा गया है, यह एम स्पोर्ट अवतार में इसका फ्रंट बम्पर शार्प लगता है। इसके पीछे बम्पर पर डिफ्यूजर इन्सर्ट दिया गया है, इसमें फ्रेमलेस विंडो, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, आकर्षक स्टाइल वाला बोनट, साइड स्कर्ट दिया गया है।

BMW iX लॉन्च के दिन ही पूरी बिकी, जानें कब शुरू होगी अगली बुकिंग

फीचर्स की बात करें तो इस कार में अपहोल्स्ट्री के लिए नेचुरल मटेरियल व रिसाइकिल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंटीरियर में नया हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील व मुड़ा हुआ बड़ा स्क्रीन दिया गया है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए उपयोग किया गया है। इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, इसमें कंपनी का आईड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर दिया गया है। इसके केबिन में बहुत कम ही बटन देखनें को मिलते हैं जो इंटीरियर को और भी आकर्षक बनाता है।

BMW iX लॉन्च के दिन ही पूरी बिकी, जानें कब शुरू होगी अगली बुकिंग

इसके साथ ही कुछ बटन डोर ट्रिम पर दिए गये हैं। इसमें हाई क्वालिटी वुड क्रोम व लेदर दिया गया है, साथ ही इसके केबिन में बहुत स्पेस मिलता है। इसके सामने के सीट बड़े, स्पोर्टी व सपोर्टिव है। इस कार में पैनारोमिक ग्लास सनरूफ, मेमोरी व मसाज फंक्शन के साथ सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, सॉफ्ट क्लोस डोर आदि दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

BMW के पहली ही इलेक्ट्रिक कार को इस कार को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, कंपनी ने इसके साथ ही अन्य लग्जरी कार निर्माताओं को शानदार झटका दिया है। अब देखना होगा कि कंपनी इस कार को भारत में निर्माण करती है या नहीं, इससे कीमत में कमी आ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw ix electric car sold out on launch day details
Story first published: Tuesday, December 14, 2021, 12:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X