Just In
- 32 min ago
TVS Motor Sales February 2021: टीवीएस मोटर ने फरवरी 2021 में बेचे कुल 2,97,747 वाहन, देखें आंकड़े
- 48 min ago
Tata Motors Car Sales February 2021: टाटा मोटर्स ने फरवरी में बेंची 27,225 कारें, बिक्री में 119% का इजाफा
- 1 hr ago
Bajaj Auto Sales Feb 2021: बजाज ऑटो सेल्स फरवरी: बिक्री में आई 6 प्रतिशत की बढ़त, जानें आंकड़े
- 1 hr ago
Hyundai Car Sales February 2021: हुंडई ने फरवरी 2021 में बेचे 61,800 यूनिट वाहन, 26.4% की बढ़त
Don't Miss!
- News
TMC नेता कुणाल घोष को ED ने भेजा नोटिस, बोले- करूंगा जांच में सहयोग
- Movies
राधे श्याम के टीजर में प्रभास के लवरबॉय अवतार को देख लड़कियां हुईं दीवानी, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
- Finance
Jio का नया धमाका : 749 के रिचार्ज में सालभर पाएं सबकुछ FREE
- Sports
IPL 2021 के लिये CSK ने बताया कब से शुरू होगी तैयारी, जानें कब से जुड़ेंगे एमएस धोनी
- Education
CG Police Constable PET Result 2021 Check Direct Link: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पीईटी रिजल्ट 2021 चेक करें
- Lifestyle
इन असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी को अपनाकर पाया जा सकता है संतान सुख
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Microline 2.0 Compact EV Prototype: बीएमडब्ल्यू इसेटा से प्रेरित है यह इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास
साल 1950 के दशक की प्रतिष्ठित कारों में से एक बीएमडब्ल्यू इसेटा का नाम भी शामिल है, हालांकि यह कार अब बाजार में उपलब्ध नहीं लेकिन आज भी कुछ लोगों के जहन में इस कार की यादें बसी हुई हैं। इसी के चलते अब इस को आधार मान कर एक आधुनिक कार को जल्द ही देखा जा सकता है।

स्विस फर्म माइक्रो ने बीएमडब्लू इसेटा से प्रेरित माइक्रोलिनो 2.0 प्रोटोटाइप कॉम्पैक्ट अर्बन ईवी का खुलासा किया है। कार निर्माता का कहना है कि माइक्रोलिनो 2.0 को औसत उपयोग के आंकड़ों के अनुसार सही मात्रा में स्पेस, रेंज और परफॉर्मेंस की पेशकश करने के लिए बनाया गया है।

कार निर्माता का कहना है कि एक कार औसतन एक समय में केवल 1-2 लोगों को ले जाती है और दिन में लगभग 35 किमी चलती है। पारंपरिक कारें उनके उपयोग से 95% ज्यादा बड़ी हैं। वहीं एक बदलाव के तौर पर माइक्रोलिनो, बाइक और कार के बीच एक आदर्श विकल्प होगी।
MOST READ: फोर्ड एस्पायर सीएनजी बीएस6 टेस्ट करते आई नजर, जल्द लॉन्च

स्टाइलिंग के मामले में माइक्रोलिनो, बीएमडब्लू इसेटा से काफी प्रेरित लगती है। खास बात यह है कि इसमें एक फ्रंट-ओपनिंग डोर है, जिससे वाहन को नोज-इन पार्क किया जा सकता है और अंदर बैठे लोग सीधे फुटपाथ से बाहर निकल सकते हैं।

हालांकि इसेटा के विपरीत माइक्रोलिनो में तीन व्हील की जगह पर चार व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंटीरियर की बात करें तो मिक्रोलिनो में एक सरल और न्यूनतर केबिन दिया गया है। हालांकि इसके अंदर बहुत ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है।
MOST READ: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले टीजर जारी, देखें कैसा रहेगा लुक

कंपनी ने इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले लगाई है, जिसमें सारी जानकारियां मिलती हैं और दो स्टॉक्स के साथ एक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। माइक्रोलाइन में किसी भी इंटीग्रेटेड एयर-कॉन सिस्टम या साउंड सिस्टम की सुविधा नहीं दी गई है।

इसके बजाय डैशबोर्ड में एक होरिजॉन्टल बार दी गई है, जिस पर फोन और वायरलेस स्पीकर लगाए जा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार के अंदर दो वयस्क व्यक्तियों के बैठने की पर्याप्त जगह है और तीन बेवरेज क्रेट रखने की जगह दी गई है।
MOST READ: हुंडई ने शुरू किया ‘शील्ड ऑफ ट्रस्ट' कार मेंटेनेंस प्रोग्राम, जानें

इसके बैटरी पैकेज की बात करें तो इसे दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इन बैटरी पैकेज के आधार पर यह कार 126 किमी या 201 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करेगी। हालांकि कंपनी ने बैटरी पैक के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है।

माइक्रो का दावा है कि घरेलू प्लग सॉकेट का उपयोग करके कार को केवल चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि माइक्रोलाइन 2.0 का वजन सिर्फ 523 किलोग्राम है और इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।