BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अपने लाइन-अप में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों को रिवाइज किया है। जानकारी के अनुसार बीएमडब्ल्यू ने अपनी 3 सीरीज, 2 सीरीज ग्रैन कूपे, एक्स1, एक्स3, एक्स4, एक्स5, और एक्स7 को कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। ये नई कीमतें आगामी 8 अप्रैल, 2021 से प्रभावी हो जाएंगी।

BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

बवेरियन कार निर्माता कंपनी की बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे भारतीय बाजार में एक एंट्री-लेवल सेडान है, जिसकी की कीमत में कंपनी ने पहली बार बढ़ोत्तरी की है। इसके 220डी स्पोर्टलाइन और 220आई एम स्पोर्ट की कीमत में क्रमशः 80,000 रुपये और 60,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।

BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

वहीं हाल ही में लॉन्च किए गए 220आई स्पोर्ट ट्रिम को इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत पर ही रखा गया है और इसकी कीमत में इजाफा नहीं किया गया है। वहीं बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की बात करें तो इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बेचा जाता है।

BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

इसके पेट्रोल वेरिएंट 330आई स्पोर्ट और 330आई एम स्पोर्ट की कीमत में क्रमशः 1,00,000 रुपये और 60,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं इसके 320डी लग्जरी वैरिएंट की कीमत अब 60,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में 320डी स्पोर्ट ट्रिम को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया था।

BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

कंपनी की एसयूवीज की बात करें तो बीएमडब्ल्यू एक्स1, जिसे बेबी एसयूवी कहा जाता है, कंपनी ने इसके एसड्राइव 20आई स्पोर्टएक्स और एसड्राइव 20आई एक्सलाइन की कीमत में 1,30,000 और 90,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।

BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

वहीं इसके डीजल इंजन वैरिएंट एसड्राइव 20आई एक्सलाइन की कीमत में 1,10,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। बीएमडब्ल्यू एक्स3 की बात करें तो इसके एक्सड्राइव30आई स्पोर्टएक्स की कीमत में 1,00,000 रुपये और एक्सड्राइव 30आई लग्जरी लाइन की कीमत में 90,000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।

BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

वहीं इसके एक्सड्राइव 20डी लग्जरी लाइन की कीमत में 1,20,000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। कंपनी की एक अन्य एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स4 की बात करें तो इसके एक्सड्राइव 30आई एम स्पोर्ट एक्स वैरिएंट की कीमत 80,000 रुपये तक और एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट एक्स वैरिएंट की कीमत 1,00,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है।

BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी की बात करें तो कंपनी ने इसके दोनों डीजल वैरिएंट्स की कीमत में 1,00,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है, जबकि एक्सड्राइव 40आई एम स्पोर्ट की कीमत में 60,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। फ्लैगशिप एसयूवी एक्स7 की एक्स-शोरूम कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

BMW Cars Price Hiked For India: बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत 3.80 लाख रुपये तक बढ़ाई, जानें

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने एक्स7 एसयूवी के एक्सड्राइव 40आई एम स्पोर्ट कीमत में 2.5 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि डीपीई और डीपीई सिग्नेचर डीजल वेरिएंट की कीमतो में क्रमशः 2.90 लाख रुपये और 3.80 लाख रुपये का संशोधन किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW India Hiked Price For Few Cars In Its Lineup New Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X