BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW India अपनी नई BMW 5 Series Facelift को कल भारतीय बाजार में उतारने वाली है। लेकिन इसकी लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार की एक टीजर तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी की है। इस टीज इमेज से हमें कार के फ्रंट और साइड प्रोफाइल का साफ पता चल रहा है।

BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

जैसा कि टीजर इमेज में देखा गया है कि नई BMW 5 Series Facelift को एक रीवाइज्ड एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है। इस कार में ट्विन L-आकार के LED DRLs, दोबारा डिजाइन किए गए LED हेडलैंप, फ्रेश फ्रंट और रियर बंपर, स्मोक्ड LED टेल लाइट और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

वैसे तो BMW 5 Series Facelift में कई बदलाव किये गए हैं, जिसमें इसका मुख्य आकर्षण इसका नया फ्रंट ग्रिल है। नई BMW 5 Series Facelift में छोटी और सिंगल फ्रेम किडनी ग्रिल दी गई है, जिसका मतलबह यह है कि अब इस लग्जरी सेडान में कंपनी ने बड़ी किडनी ग्रिल नहीं मिलेगी।

BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां कुछ चुनिंदा बदलाव नजर आते हैं, यानी यहां नया फिर से डिजाइन किया गया बंपर और नई टेललाइट्स के साथ नए गाइड लाइट्स भी दिए हैं। कंपनी ने 5 Series Facelift के सभी वेरिएंट्स में ट्रैपजोयडल एग्जॉस्ट पाइप लगाए हैं।

BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

नई BMW 5 Series Facelift में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में 7वीं जनरेशन का लेटेस्ट i-Drive इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, साथ ही स्टैंडर्ड तौर पर 10.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

वहीं इसके डैशबोर्ड को भी कुए नए अपडेट्स दिए गए हैं, जिसमें नया डैशबोर्ड मेटेरियल, ग्लॉस ब्लैक सेंटर कंसोल पैनल और नया लोअर क्लाइमेट डिस्प्ले शामिल है। नई BMW 5 Series Facelift के एंट्री लेवल बेस वैरिएंट में कंपनी पहले से ज्यादा फीचर्स और उपकरण भी दे रही है।

BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

इसके इंजन की बात करें तो फिलहाल BMW India ने इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि नई 5 Series Facelift सेडान में मौजूदा जनरेशन के ही इंजन विकल्पों को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

आपको बता दें कि BMW 5 Series Facelift के 530i में 2.0-लीटर पेट्रोल, 520d में 2.0-लीटर डीजल और 530d में 3.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। फिलहाल नई 5 Series Facelift की कीमत का खुलासा कल ही होगा।

BMW 5 Series Facelift की नई टीजर इमेज हुई जारी, कल होने वाली है लॉन्च

लेकिन मौजूदा BMW 5 Series की कीमतों को देखते हुए, माना जा रहा है कि Facelift वर्जन की कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 56 लाख रुपये से 69.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) के बीच है। 5 Series Facelift का मुकाबला Mercedes-Benz E-Class, Jaguar XF, Audi A6 और Volvo S90 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW India Released New Teaser For 5-Series Facelift Ahead Of Its Launch Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 23, 2021, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X