कल भारत में लॉन्च होने वाली है BMW 5 Series Carbon Edition, जाने क्या होने वाला है खास

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW India ने भारत में अपनी नई BMW 5 Series लग्जरी सेडान को लगभग 6 महीने पहले लॉन्च किया था। अब जर्मन कार निर्माता कंपनी कल अपनी BMW 5 Series में एक नए परफॉर्मेंस वर्जन को जोड़ने वाली है। BMW अपनी 5 Series के Carbon Edition का टीजर जारी किया है, जिसका खुलासा कल किया जाएगा।

कल भारत में लॉन्च होने वाली है BMW 5 Series Carbon Edition, जाने क्या होने वाला है खास

नई BMW 5 Series के Carbon Edition में कई BMW M परफॉर्मेंस एन्हांसमेंट की अपेक्षा की जा रही है। जानकारी के अनुसार वैश्विक बाजारों में BMW 5 Series Carbon Edition के 530i, 530i xDrive, 540i और 540i xDrive मॉडल पहले से ही उपलब्ध है।

कल भारत में लॉन्च होने वाली है BMW 5 Series Carbon Edition, जाने क्या होने वाला है खास

हालांकि फिलहाल कार निर्माता ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया है कि भारत में किन ट्रिम्स को Carbon Edition पैकेज में पेश किया जाएगा। BMW 5 Series Carbon Edition की बात करें तो इस एडिशन में M परफॉर्मेंस रॉकर पैनल डिकल्स और मैट ब्लैक रियर बंपर दिया गया है।

कल भारत में लॉन्च होने वाली है BMW 5 Series Carbon Edition, जाने क्या होने वाला है खास

इसके अलावा इस एडिशन में Carbon Edition बैजिंग, एम-ब्रांडेड ब्रेक, ब्लैक में डबल-स्पोक डिजाइन के साथ 19-इंच के अलॉय व्हील और इस तरह के अन्य डिजाइन अपग्रेड मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि Carbon Edition के इंटीरियर में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।

कल भारत में लॉन्च होने वाली है BMW 5 Series Carbon Edition, जाने क्या होने वाला है खास

नई BMW 5 Series में मिलने वाले कुछ प्रमुख इंटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा छिद्रित सेंसटेक अपहोल्स्ट्री, 3डी नेविगेशन के साथ BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और अन्य फीचर्स मिलेंगे।

कल भारत में लॉन्च होने वाली है BMW 5 Series Carbon Edition, जाने क्या होने वाला है खास

BMW 5 Series Carbon Edition के इंजन की बात करें तो इसमें मौजूदा 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 252 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को BMW के आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

कल भारत में लॉन्च होने वाली है BMW 5 Series Carbon Edition, जाने क्या होने वाला है खास

भारत में मौजूदा समय में उपलब्ध BMW 5 Series स्टैंडर्ड मॉडल दो डीजल इंजन विकल्पों के साथ बेचा जा रहा है। इसमें पहला 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 190 बीएचीप की पावर और 400 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान कर सकता है।

कल भारत में लॉन्च होने वाली है BMW 5 Series Carbon Edition, जाने क्या होने वाला है खास

वहीं दूसरा इंजन 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर इन-लाइन डीजल इंजन है, जो 265 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। बता दें कि भारत में BMW 5 Series के स्टैंडर्ड मॉडल को कुल तीन ट्रिम्स में पेश किया जा रहा है। इनमें 530i M Sport, BMW 530d M Sport और BMW 520d Luxury Line शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw 5 series carbon edition set to be launched tomorrow features details
Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X