Bentley ने ग्राहक की यॉट से प्रेरित हो बनाई नई Continental GT, जानें क्या है इसमें खास

कुछ समय पहले ही लग्जरी कार निर्माता कंपनी Rolls Royce ने Boat Tail नाम से अपनी Bespoke क्रिएशन का खुलासा किया था। अब एक अन्य लग्जरी कार निर्माता कंपनी Bentley ने भी कुछ वैसी ही आउटेरेजस, भव्य और कुछ नोटिकल पेशकश की है।

Bentley ने ग्राहक की यॉट से प्रेरित हो बनाई नई Continental GT, जानें क्या है इसमें खास

हाल ही में Bentley Continental GT को एक नए रूप में पेश किया है, जिसे आप यहां इन तस्वीरों में देख रहे हैं। जानकारी के अनुसार Bentley Design Services और प्रीमियम डच यॉट बिल्डर, कॉन्टेस्ट यॉट्स द्वारा मिलकर बनाया गया है।

Bentley ने ग्राहक की यॉट से प्रेरित हो बनाई नई Continental GT, जानें क्या है इसमें खास

एक की ग्राहक की अपनी यॉट से प्रेरणा लेते हुए, कंपनी ने इस Continental GT V8 कूपे के केबिन को हॉटस्पर रेड लेदर में बनाया है, जो कॉन्ट्रास्टिंग लिनेन बेज कलर के लेदर के साथ रखा गया है - एक स्टाइल में जिसे Bentley ने नए 18-मीटर कॉन्टेस्ट 59 सीएस यॉट के अंदर फिर से बनाने में मदद की थी।

Bentley ने ग्राहक की यॉट से प्रेरित हो बनाई नई Continental GT, जानें क्या है इसमें खास

समुद्र में जाने वाली नौका में आंतरिक पैनलिंग भी Bentley के सिग्नेचर डायमंड-इन-डायमंड स्टिचिंग को प्रदर्शित करता है। इस अनूठी क्विल्टिंग के लिए प्रति डायमंड 712 स्टिचिंग और एक विशेष रूप से कमीशन की गई मशीन पर उत्पादन करने के लिए उच्च स्तर के कौशल की आवश्यकता होती है।

Bentley ने ग्राहक की यॉट से प्रेरित हो बनाई नई Continental GT, जानें क्या है इसमें खास

जानकारी के अनुसार इसका क्लेम विशेष रूप से Bentley Motors के स्वामित्व में है। इस कार के बाहर की तरफ कॉन्टेस्ट यॉट के गहरे नीले रंग का पतवार मालिक के V8 Continental GT के लाइट सैफायर पेंट फिनिश से मेल खाता है।

Bentley ने ग्राहक की यॉट से प्रेरित हो बनाई नई Continental GT, जानें क्या है इसमें खास

इस कार को देखकर यह साबित होता है कि यदि आपके पास पर्याप्त पैसा है, तो ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता Bentley आपको आपके व्यक्तिगत टेस्ट के लिए कोई भी कार बना देंगे, भले ही वह आपकी अन्य लक्जरी संपत्तियों से मेल खाने के बारे में ही क्यों न हो।

Bentley ने ग्राहक की यॉट से प्रेरित हो बनाई नई Continental GT, जानें क्या है इसमें खास

बता दें कि Bentley ने बीते अप्रैल माह में ही अपनी नई Continental GT Speed कन्वर्टेबल को पेश किया है। बता दें कि इसे मार्च माह में पेश किया जाना था, लेकिन Coronavirus की दूसरी लहर के चलते इसे देर से पेश किया गया था। इस कार में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।

Bentley ने ग्राहक की यॉट से प्रेरित हो बनाई नई Continental GT, जानें क्या है इसमें खास

इस Continental GT Speed कन्वर्टेबल वर्जन में एक्सक्लूसिव तौर पर 22-इंच के व्हील के साथ एक्सक्लूसिव साइड स्कर्ट लगाई गई है। Bentley Continental GT Speed Convertible में 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो W12 इंजन है, जो 650 बीएचपी की पावर और 900 न्यूटन-मीटर का टॉर्क पैदा कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bentley Built New Continental GT Inspired By Yacht Features Design Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 15, 2021, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X