अब उबर से बुक कर सकेंगे बजाज क्यूट टैक्सी, कंपनियों के बीच हुई साझेदारी

बजाज ऑटो ने अपनी क्वाड्रीसाइकिल बजाज क्यूट की कमर्शियल बिक्री बढ़ाने के लिए कैब अग्ग्रेगेटर उबर से हाथ मिलाया है। उबर क्यूट को बेंगलुरु के कैब (टैक्सी) मार्केट में उतरना चाहती है। बता दें कि बजाज क्यूट केवल कमर्शियल बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, इसे प्राइवेट इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को नहीं बेचा जा रहा है।

अब उबर से बुक कर सकेंगे बजाज क्यूट टैक्सी, कंपनियों के बीच हुई साझेदारी

उबर के जरिए बजाज क्यूट को बेंगलुरु में एक बड़ा मार्केट स्पेस दिया जाएगा, जहां यह थ्री-व्हीलर ऑटो की जगह लेगी। बजाज क्यूट एक कार के जैसी दिखने वाली चारपहिया टैक्सी है जो थ्री-व्हीलर टैक्सी से ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक सवारी प्रदान करती है, इसलिए उबर को उम्मीद है कि यह तेजी से थ्री-व्हीलर की जगह ले सकती है।

अब उबर से बुक कर सकेंगे बजाज क्यूट टैक्सी, कंपनियों के बीच हुई साझेदारी

बता दें कि क्वाड्रीसाइकिल के लिए परिवहन मंत्रालय ने एक अलग श्रेणी बनाई है जिसके तहत बजाज क्यूट को एक चारपहिया टैक्सी की श्रेणी में रखा गया है। इस वजह से इसे केवल व्यावसायिक उद्देश्यों (टैक्सी) के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन के रूप में पंजीकृत करने की अनुमति है।

अब उबर से बुक कर सकेंगे बजाज क्यूट टैक्सी, कंपनियों के बीच हुई साझेदारी

बजाज ऑटो ने क्यूट को भारत स्टेज-6 (बीएस-6) उत्सर्जन मानकों के आने के पहले लॉन्च किया था। शुरुआत में यह केवल केरल, गुजरात और महाराष्ट्र सहित चुनिंदा बाजारों में पेश की गई थी। अब कंपनी ने बेंगलुरु के बाजार में जगह बनाने के लिए ऐप-आधारित राइड शेयरिंग एग्रीगेटर उबर के साथ साझेदारी की है।

अब उबर से बुक कर सकेंगे बजाज क्यूट टैक्सी, कंपनियों के बीच हुई साझेदारी

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, "क्यूट को जन-जन तक ले जाने के लिए राइड शेयर एग्रीगेटर एक अच्छा मंच है। हमने BS-VI नॉर्म्स के आने के पहले ही क्यूट को उतार दिया था। हमने बेंगलुरु में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत उबर के साथ सफलतापूर्वक सहयोग किया और 1 लाख ग्राहकों की प्रतिक्रिया दर्ज की। अक्टूबर-नवंबर में COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद इस साझेदारी को फिर से बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे अन्य महानगरों में शुरू किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि क्यूट की बिक्री चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुरू हो जाएगी।"

अब उबर से बुक कर सकेंगे बजाज क्यूट टैक्सी, कंपनियों के बीच हुई साझेदारी

बजाज बजाज क्यूट को पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन में लाया गया है। इसमें 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। क्यूट सीएनजी 10.9 बीएचपी पॉवर और 16.1 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, पेट्रोल मॉडल 13 बीएचपी पॉवर और 18.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक रिवर्स गियर भी दिया गया है।

अब उबर से बुक कर सकेंगे बजाज क्यूट टैक्सी, कंपनियों के बीच हुई साझेदारी

एक क्वाड्रीसाइकिल होने के नाते बजाज क्यूट की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक सीमित की गई है। कंपनी के अनुसार बजाज क्यूट सीएनजी 65 प्रतिशत अधिक फ्यूल एफिसिएंट है। क्यूट सीएनजी 43 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी की माइलेज प्रदान करता है। वहीं, क्यूट का पेट्रोल मॉडल 35 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता है।

अब उबर से बुक कर सकेंगे बजाज क्यूट टैक्सी, कंपनियों के बीच हुई साझेदारी

बजाज क्यूट में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसके बोनट में 20 किलो का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। क्यूट के छत पर भी 40 किलो का सामान आराम से रखा जा सकता है। कंपनी क्यूट को एक्सपोर्ट भी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj revives partnership with uber for Qute quadricycle details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 29, 2021, 16:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X