Automobile Production FY21: वित्तीय वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में आई 14 प्रतिशत की कमी, जानें आंकड़ें

वित्तीय वर्ष 2021 के ऑटोमोबाइल उत्पादन के आंकड़ें जारी कर दिए हैं, पिछले साल 2,26,52,108 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया था, इसमें 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। बतातें चले कि पैसेंजर वाहन, कमर्शियल वाहन, तिपहिया वाहन व दोपहिया वाहन सेगमेंट के उत्पादन में कमी दर्ज की गयी है।

Automobile Production FY21: वित्तीय वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में आई 14 प्रतिशत की कमी, जानें आंकड़ें

पिछले साल 2,63,53,293 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो 27,11,457 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है, जो कि पिछले साल 27,73,519 यूनिट रही थी, इसमें 2.24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Automobile Production FY21: वित्तीय वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में आई 14 प्रतिशत की कमी, जानें आंकड़ें

वहीं कमर्शियल वाहन सेगमेंट की बात करें तो 5,68,559 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है, जो कि पिछले साल 7,17,593 यूनिट रही थी। इसमें 20.77 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। इस सेगमेंट के ग्राहक लॉकडाउन की वजह से बहुत प्रभावित हुए है।

Automobile Production FY21: वित्तीय वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में आई 14 प्रतिशत की कमी, जानें आंकड़ें

तिपहिया सेगमेंट में पिछले वित्तीय वर्ष 2,16,197 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है जो कि पिछले वर्ष 6,37,065 यूनिट रही थी। यह सेगमेंट सबसे अधिक प्रभावित हुई है, इसके उत्पादन में 66.06 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। अब तक इसकी बिक्री बेहतर नहीं हो पायी है।

Domestic FY21 FY20 Growth (%)
Passenger Vehicles 21,11,457 27,73,519 -2.24
Commercial Vehicles 5,68,559 7,17,593 -20.77
Three-Wheelers 2,16,197 6,37,065 -66.06
Two-Wheelers 1,51,19,387 1,74,16,432 -13.19
Exports FY21 FY20 Growth (%)
Passenger Vehicles 4,04,400 6,62,118 -38.92
Commercial Vehicles 50,334 60,379 -16.64
Three-Wheelers 3,92,941 5,01,651 -21.67
Two-Wheelers 32,77,724 35,19,405 -6.87
Automobile Production FY21: वित्तीय वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में आई 14 प्रतिशत की कमी, जानें आंकड़ें

आखिर में दोपहिया सेगमेंट की बात करें तो पिछले वित्तीय वर्ष 1,51,19,387 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है, जो कि उसके पहले 1,74,16,432 यूनिट रही थी। इसमें 13.19 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। बाइक की बिक्री अब पहले से बेहतर हो रही है।

Automobile Production FY21: वित्तीय वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में आई 14 प्रतिशत की कमी, जानें आंकड़ें

पैसेंजर वाहन के सेगमेंट में 38.92 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, पिछले वित्तीय वर्ष 4,04,400 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। वहीं पिछले साल 50,334 कमर्शियल वाहन एक्सपोर्ट किये गये हैं और इसमें 16.64 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Automobile Production FY21: वित्तीय वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में आई 14 प्रतिशत की कमी, जानें आंकड़ें

तिपहिया वाहन के सेगमेंट में 21.67 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है, पिछले वित्तीय वर्ष 3,92,941 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। वहीं पिछले साल 32,77,724 दोपहिया वाहन एक्सपोर्ट किये गये हैं और इसमें 6.87 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Automobile Production FY21: वित्तीय वर्ष 2021 में ऑटोमोबाइल उत्पादन में आई 14 प्रतिशत की कमी, जानें आंकड़ें

पिछला वित्तीय वर्ष ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ साथ पूरे देश के लिए बहुत चुनौती भरा रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह साल बेहतर हो सकता है। पिछले साल त्योहारी सीजन की वजह से बिक्री व उत्पादन थोड़ी बेहतर रही थी लेकिन इसमें फिर गिरावट दर्ज की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Automobile Production FY21: All Segment Records Decline. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 15, 2021, 17:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X