कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

प्रमुख कार कंपनी, हुंडई और होंडा को उम्मीद है कि इस साल भारत में त्योहारी सीजन में कारों की मांग मजबूत रहेगी। कार कंपनियों का मानना है कि ज्यादातर राज्यों में कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है जिसके बाद बाजार की स्थिति में सुधार हुआ है। कार कंपनियों का कहना है कि मांग में तेजी आई है, ऐसे में त्योहारी सीजन बेहतर रहने वाला है।

कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

कार कंपनियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रम से बचाव के लिए व्यक्तिगत तौर पर कारों की मांग बढ़ी है। लोग अब पहले की तरह सार्वजनिक परिवहन को खुलकर नहीं अपना रहे हैं। ऐसे में कारों की बढ़ी मांग का फायदा त्योहारों के समय भी हो सकता है।

कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा), तरुण गर्ग ने बताया कि भारतीय बाजार में नई कारों की डिमांड बहुत अच्छी है और यह कारों के सभी सेगमेंट में बेहतर है। व्यक्तिगत कारों की तरफ लोगों की दिलचस्पी सभी उत्पाद श्रेणियों में बढ़ रही है। हमें आने वाले त्योहारी सीजन में माहौल अच्छा नजर आ रहा है।"

कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

इसी बीच होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री), राजेश गोयल ने कहा, "कोरोना वायरस प्रतिबंधों में ढील के बाद से बाजार में सुधार हुआ है। दक्षिण भारत में ओणम के साथ ग्राहकों के बीच उत्साह देखने को मिली है। अब देश के बाकी बाजारों में भी त्योहारों के साथ बढ़ती बिक्री देखने को मिलेगी।"

कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

चिप संकट ने उत्पादन घटाया

कारों की बिक्री तो बढ़ी हैं लेकिन कंपनियां वैश्विक सेमीकंडक्टर संकट के चलते आपूर्ति की कमियों का भी सामना कर रही हैं। उद्योग कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना से भी अवगत है जो ऑटो सेक्टर के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक साबित हो सकती है।

कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

हुंडई मोटर्स भी चिप की कमी से प्रभावित हुई है। कंपनी उत्पादन और बेहतर खरीद प्रबंधन के साथ लचीला होकर अपने उत्पादन का प्रबंधन करने की कोशिश कर रही है। मौजूदा स्थिति हो नियंत्रण में रखने के लिए हुंडई अपने मूल फर्म, हुंडई मोटर कॉरपोरेशन एक समर्थन ले रही है।

कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

सीप की कमी से होंडा कार्स इंडिया भी अछूती नहीं है। होंडा कार्स इंडिया भी उद्योग में अन्य की तरह आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों का सामना कर रही है। भविष्य में कोविड-19 महामारी के चलते किसी भी तरह की रुकावटों न हो इसलिए कंपनी बाजार की स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है।

कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

क्यों हो रही है चिप की कमी?

दरअसल, आजकल की मॉडर्न कारें काफी हाईटेक तकनीक से लैस होती हैं। कारों में इन तकनीक के पीछे सेमीकंडक्टर की मुख्य भूमिका होती है। कारों में सेमीकंडक्टर का इस्तेमल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को तैयार करने और फीचर्स को आसान बनाने के लिए किया जाता है। हालांकि, पिछले एक साल से वैश्विक कोविड-19 महामारी के वजह से जो हालात हैं उनके चलते सेमीकंडक्टर्स का उत्पादन काफी घट गया है, जिसकी वजह से वाहन कंपनियों तक इनकी पूरी सप्लाई नहीं हो पा रही है। सेमीकंडक्टर की सप्लाई घटने से ऑटो इंडस्ट्री अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही है जिसके वजह से उत्पादन की गति धीमी पड़ गई है।

कार कंपनियों ने कहा- त्योहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदेंगे कार, चिप की कमी बढ़ाएगी मुसिबत

सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक चिप होते हैं जिन्हें सिलिकॉन से बनाया जाता है। ये कारों के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में करंट को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। कारों में डिस्प्ले पैनल, नेविगेशन, लाइट, पावर स्टीयरिंग और लगभग सभी ऑटोमैटिक फीचर्स में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto companies expecting great demand of cars in festive season details
Story first published: Monday, September 13, 2021, 17:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X