ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक हुई लाॅन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती है दमदार परफार्मेंस

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज भारत में अपनी परफॉर्मेंस सेडान आरएस 5 स्पोर्टबैक (Audi RS5 Sportback) को लॉन्च किया है। यह कार भारत में 1.04 करोड़ रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। कंपनी इसे सीबीयू (CBU) रूट से माध्यम से भारत में आयत कर रही है। बता कंपनी इस मॉडल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिसंबर 2019 में ही लॉन्च कर दिया था।

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक हुई लाॅन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती है दमदार परफार्मेंस

ऑडी RS5 Sportback हाल ही में लॉन्च की गई S5 Sportback सेडान का अपडेटेड परफॉर्मेंस वर्जन है जो ज्यादा पॉवरफुल है। भारत में लॉन्च की गई ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मॉडल के जैसा है और कुछ मामूली अपडेट के साथ लाया गया है। कंपनी ने इस कार में मौजूदा मॉडल के इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प का इस्तेमाल किया है।

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक हुई लाॅन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती है दमदार परफार्मेंस

डिजाइन

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक का डिजाइन एक कूपे सेडान के जैसा है। कार के सामने सिंगल फ्रेम ग्लॉसी ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल लगाया गया है। ग्रिल पर RS परफॉर्मेंस का बैज दिया गया है। कार में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल लाइट और टेललैंप मिलता है। कार में हेडलाइट वॉशर सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा कार में पैनारोमिक सनरूफ, 10- स्पोक अलॉय व्हील्स, आरएस बम्पर, फ्रेमलेस डोर और डायनामिक टर्न सिग्नल दिया गया है।

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक हुई लाॅन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती है दमदार परफार्मेंस

इसे आठ रंग विकल्पों में उपलब्ध किया गया है जिसमें नार्डो ग्रे, टर्बो ब्लू, टैंगो रेड, मिथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, नवारा ब्लू, सोनोमा ग्रीन और डेटोना ग्रे शामिल है। कार के दरवाजों में डोर प्रोजेक्शन एलईडी लाइट दिया गया है लग्जरी होने का अहसास कराता है।

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक हुई लाॅन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती है दमदार परफार्मेंस

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो, अंदर ब्लैक और रॉक ग्रे कलर टोन में अपहोल्स्ट्री दी गई है, साथ में एल्युमीनियम डेकोरेटिव एक्सेंट का इस्तेमाल भी किया गया है। इसके अलावा कार में लेदर कवर्ड थ्री-स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो की शिफ्ट पैडल के साथ आता है। कार में स्पोर्ट सीट्स, सेंटर आर्म रेस्ट, मसाज फंक्शन, ड्राइवर साइड एडजस्टमेंट सीट, 3-जोन एयर कंडीशनिंग, एम्बिएंट लाइटिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक हुई लाॅन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती है दमदार परफार्मेंस

कार के केबिन में 12.3 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वर्चुअल कॉकपिट मिलता है जिसमें कार की स्पीड, पॉवर और टॉर्क आउटपुट से लेकर कई जानकारियां मिलती हैं। यह सिस्टम कार के ड्राइवर पर लगने वाले G-Force की जानकारी, नेविगेशन, मैप्स, ट्रांसमिशन, इंजन टेम्प्रेचर समेत कई जानकारियां देता है।

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक हुई लाॅन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती है दमदार परफार्मेंस

इंजन

इसमें 2.9-लीटर का वी6 TFSI पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 450 बीएचपी की पॉवर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 3.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार में दो ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसमे एक नार्मल और दूसरा परफॉर्मेंस मोड है।

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक हुई लाॅन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती है दमदार परफार्मेंस

सेफ्टी फीचर्स

ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक में भरपूर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पार्किंग ऐड के साथ रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक बूट डोर, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, मेमोरी फंक्शन, सीट एडजस्टमेंट, पावर फोल्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi rs5 sportback launched at rs 1 04 crore features engine performance details
Story first published: Monday, August 9, 2021, 12:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X