Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को किया गया पेश

ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को पेश कर दिया गया है, इनके कांसेप्ट को 2019 में पेश किया गया था, अब इनका खुलासा कर दिया गया है। ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बिक्री जून 2021 से शुरू होने वाली है, अभी इसके प्रोडक्शन वर्जन को पेश किया गया है।

Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को किया गया पेश, देती है 520 किमी का रेंज

जहां ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन एक चार दरवाजें वाली एसयूवी बन गयी है, वहीं स्पोर्टबैक एक स्टाइलिश चार दरवाजें वाली कूपे हैं जो कि लाइफस्टाइल टेलगेट के साथ आता है। इन्हें फॉक्सवैगन के मोड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को किया गया पेश, देती है 520 किमी का रेंज

इन इलेक्ट्रिक कारों को कई इलेक्ट्रिक मोटर व बैटरी विकल्प के साथ लाया जाना है। ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन का खुलासा 2019 में जिनेवा मोटर शो के दौरान किया गया था। इस कार में स्लिम एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी फॉग लैम्प्स लगाए गए हैं। कार का फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी है।

MOST READ: नई ऑडी एस5 स्पोर्टबैक पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरीMOST READ: नई ऑडी एस5 स्पोर्टबैक पहुंची डीलरशिप, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को किया गया पेश, देती है 520 किमी का रेंज

इस कार का इंटीरियर भी काफी खास है। कार के अंदर 10।1 इंच का एमएमआई टचस्क्रीन दिया गया है जिसके साथ 11.6 इंच के टचस्क्रीन का विकल्प उपलब्ध होगा। कार में वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है जिसे 'हे ऑडी' कह कर शुरू किया जा सकता है।

Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को किया गया पेश, देती है 520 किमी का रेंज

इसके अलावा कार की विंडस्क्रीन पर हेड्सअप डिस्प्ले भी दिया गया है जिसमे कुछ जानकारियां देखनें को मिलती है। कार में नप्पा लेदर उपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है जो कि क्यू4 ई-ट्राॅन के सिर्फ एस-लाइन वैरिएंट में दिया जाएगा।

MOST READ: ऑडी ने भोपाल में खोली नई वर्कशॉप, जानें सर्विस, लोकेशन के बारें मेंMOST READ: ऑडी ने भोपाल में खोली नई वर्कशॉप, जानें सर्विस, लोकेशन के बारें में

Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को किया गया पेश, देती है 520 किमी का रेंज

ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को कंपनी के एमईबी डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक क्यू4 ई-ट्रॉन को 52 kWh या a 77 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ उपलब्ध किया जा सकता है।

Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को किया गया पेश, देती है 520 किमी का रेंज

वहीं क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्ट्सबैक में 82 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों से 302 बीएचपी का पॉवर जनरेट करेगी। यह कार केवल 6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी।

MOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखेंMOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखें

Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को किया गया पेश, देती है 520 किमी का रेंज

यह कार सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर व 520 किमी का रेंज देती है। अभी तक कंपनी ने इन्हें भारत में लाने की जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी भारत में ई-ट्रॉन जीटी को लाने की योजना बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi Q4 e-Tron, Q4 e-Tron Sportback Unveiled. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 15, 2021, 20:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X