Audi Q4 e-Tron And Q4 e-Tron Sportback: ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक 14 अप्रैल को होगी पेश

जर्मन कार निर्माता ऑडी अपनी इलेक्ट्रिक कार, क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक को 14 अप्रैल को पेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में नया टीजर जारी किया है जिसमे इस कार का फर्स्ट लुक दिखाया गया है। बता दें कि ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्ट्स बैक कंपनी की इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च होगी। ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन का खुलासा 2019 में जिनेवा मोटर शो के दौरान किया गया था।

Audi Q4 e-Tron And Q4 e-Tron Sportback: ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक 14 अप्रैल को होगी पेश

कंपनी ने पिछले साल इस कार के प्रोडक्शन मॉडल का खुलासा टीजर से किया था। कंपनी ने अभी तक इस कार के डिजाइन और पॉवरट्रेन की जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीजर के जरिये कंपनी कई बार इस कार के डिजाइन एलिमेंट और इंटीरियर की झलक दी है। हाल ही में जारी किये गए टीजर में कंपनी ने व्हाइट, ऑरेंज और ब्लैक कलर टोन वाली क्यू4 ई-ट्राॅन की झलक दी है।

Audi Q4 e-Tron And Q4 e-Tron Sportback: ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक 14 अप्रैल को होगी पेश

इस टीजर में कार के रूफटॉप, बैक लाइट, हेडलाइट, बॉडी ग्राफिक्स, साइड पैनल, रियरव्यू मिरर के साथ इंटीरियर में डैशबोर्ड, सीट और स्टीयरिंग व्हील्स पर दिए गए कंट्रोल को दिखाया है। इस कार में स्लिम एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी फॉग लैम्प्स लगाए गए हैं। कार का फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी है।

Audi Q4 e-Tron And Q4 e-Tron Sportback: ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक 14 अप्रैल को होगी पेश

इस कार का इंटीरियर भी काफी खास है। कार के अंदर 10.1 इंच का एमएमआई टचस्क्रीन दिया गया है जिसके साथ 11.6 इंच के टचस्क्रीन का विकल्प उपलब्ध होगा। कार में वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है जिसे 'हे ऑडी' कह कर शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा कार की विंडस्क्रीन पर हेड्सअप डिस्प्ले भी दिया गया है जिसमे कुछ जानकारियां दिखाई जाएंगी।

Audi Q4 e-Tron And Q4 e-Tron Sportback: ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक 14 अप्रैल को होगी पेश

कार में नप्पा लेदर उपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है जो कि क्यू4 ई-ट्राॅन के सिर्फ एस-लाइन वैरिएंट में दिया जाएगा। ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक को कंपनी के एमईबी डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक क्यू4 ई-ट्राॅन को 52 kWh या a 77 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ उपलब्ध किया जा सकता है।

Audi Q4 e-Tron And Q4 e-Tron Sportback: ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक 14 अप्रैल को होगी पेश

वहीं क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्ट्सबैक में 82 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों से 302 बीएचपी का पॉवर जनरेट करेगी। यह कार केवल 6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। यह कार सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज देगी।

Audi Q4 e-Tron And Q4 e-Tron Sportback: ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक 14 अप्रैल को होगी पेश

भारत में यह कार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतारी जाएगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा। फिलहाल, ऑडी ने इस साल की शुरुआत नई एस5 स्पोर्टबैक स्पोर्टबैक से की है। कंपनी ने इस परफॉर्मेंस कार को 79.06 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा है। यह कार भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लायी जा रही है।

Audi Q4 e-Tron And Q4 e-Tron Sportback: ऑडी क्यू4 ई-ट्राॅन और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक 14 अप्रैल को होगी पेश

2021 ऑडी एस5 स्पोर्टबैक में 3.0-लीटर का वी6 टीएफएसआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 354 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड टिपट्रोनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है, जो इसके चारों व्हील्स को पावर देता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi Q4 eTron and Q4 e-Tron sportback to debut on 14th April. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 14:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X