Audi India ने नई Q5 Facelift SUV को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत और नए अपडेट्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India ने अपनी अपडेटेड SUV Audi Q5 Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUV को 58.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। Audi ने अपनी नई Audi Q5 Facelift में कई छोटे-छोटे बदलाव किए हैं। बता दें कि कंपनी ने इस कार के पुराने मॉडल कुछ समय के लिए लग्जरी SUV स्पेस से हटा दिया था।

Audi Q5 Facelift को कंपनी दो वैरिएंट्स और एक सिंगल पेट्रोल पावरट्रेन में पेश बाजार में उतारा है। गौरतलब है कि Audi Q5 Facelift की बुकिंग कंपनी ने पिछले महीने ही शुरू कर दी थी और इच्छुक ग्राहक इस कार को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से 2 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं।

Audi India ने नई Q5 Facelift SUV को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत और नए अपडेट्स

इसके स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें किए गए बदलाव काफी सूक्ष्म हैं, लेकिन साफ पता चलते हैं। Audi Q5 Facelift में वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ Q8 की विशाल सिंगल-फ्रेम ऑक्टागोनल ग्रिल, फिर से डिज़ाइन किए गए नए एलईडी हेडलैंप और 19-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Audi India ने नई Q5 Facelift SUV को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत और नए अपडेट्स

इसके अलावा इस अपडेटेड मॉडल में ट्वीड एलईडी टेल लाइट्स, क्रोम इंसर्ट्स और एक रिप्रोफाइल्ड रियर बम्पर मिलता है। नई Q5 Facelift में एरो के आकर में नया ओएलईडी टेललाइट लगाया गया है। इस कार में दो नए रंग विकल्प अल्ट्रा ब्लू और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन में उतारा गया है।

Audi India ने नई Q5 Facelift SUV को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत और नए अपडेट्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन और नई Q5 Facelift के केबिन में काफी समानताएं हो सकती हैं। हालांकि इसके सेंटर कंसोल में डुअल-डिस्प्ले सेटअप हटा दिया गया है और इसमें Audi ने लेटेस्ट 10.1-इंच MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Audi India ने नई Q5 Facelift SUV को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत और नए अपडेट्स

इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यह कंपनी की इस साल 9वीं प्रोडक्ट होने वाली है. कंपनी का दावा है कि Audi Q5 अपने सेगमेंट में फीचर्स, कम्फर्ट और प्रैक्टिकैलिटी का एकदम सही मिश्रण है।

Audi India ने नई Q5 Facelift SUV को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत और नए अपडेट्स

2021 Audi Q5 Facelift को केवल पेट्रोल इंजन में 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ उतारा जाएगा। इसमें Audi A6 की तरह ही 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 245 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Audi India ने नई Q5 Facelift SUV को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत और नए अपडेट्स

इस इंजन के साथ कंपनी 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल कर सकती है, जो इंजन की पावर को इसके चारों पहियों में भेजेगा। कंपनी का दावा है कि Audi Q5 Facelift 240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि Audi भारत में डीजल ट्रिम लॉन्च नहीं करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi india launched new q5 facelift suv price features engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X