Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India ने अपने लाइन-अप में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में संशोधन किया है। Audi India ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद Audi A4, A6, Q8, RSQ8, RS7 Sportback, Audi e-tron, RS5, और Audi S5 Sportback की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कंपनी ने किस कार की कीमत में कितना इजाफा किया है।

Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

जानकारी के अनुसार Audi Q2 SUV की एक्स-शोरूम कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस कार को 34.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने Audi A4 इस साल की शुरुआत में अपडेट किया था और इसे दो ट्रिम्स - Premium Plus और Technology में बेचा जा रही है।

Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

जहां कंपनी ने Audi A4 के Technology वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं कंपनी ने इसके Premium Plus वैरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इसके बड़े वर्जन Audi A6 के Premium Plus और Technology वैंरिएंट में क्रमशः 70,000 रुपये और 84,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।

Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

इसके अलावा कंपनी की SUV रेंज की बात करें तो Audi India ने अपनी Audi Q8 के Celebration वैरिएंट की कीमत में 1.01 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है, वहीं इसके 55 TFSI वैरिएंट को 1.35 लाख रुपये महंगा किया गया है। इसके अलावा परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड Audi RS Q8 की कीमत में 2.05 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

दूसरी ओर Audi India ने अपनी Audi S5 Sportback को बीते मार्च 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और इस कार को कंपनी ने 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा था। यह इंजन 349 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

कंपनी ने Audi S5 Sportback को 80,000 रुपये ज्यादा महंगा कर दिया है और अब इस कार की कीमत 81.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Audi RS5 Sportback S5 का ज्यादा परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड वर्जन बाजार में उतारा था।

Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस वर्जन की कीमत में 1.60 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके साथ ही इस चार-डोर वाले स्पोर्ट्स सैलून की कीमत अब 1.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। Audi RS7 Sportback की कीमत में सबसे ज्यादा 22.12 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

Audi India के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी के लाइन-अप में Audi e-Tron 50 और Audi e-Tron 55 SUV शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इन दोनों मॉडलों की शुरुआती कीमतों में इजाफा किया है और अब यह क्रमशः 1 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये ज्यादा महंगी हो गईं हैं।

Audi India ने अपनी कई कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें कौन-सी कार हुई कितनी महंगी

बता दें कि हाल ही में Audi ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए अपनी नई Audi A8 Facelift से पर्दा उठाया है। यह लग्जरी सेडान बाजार में मौजूद Mercedes-Benz S-Class और BMW 7 Series जैसी कारों से मुकाबला करने वाली है। बता दें कि Audi A8 Facelift नई-जनरेशन का मॉडल नहीं है, बल्कि यह एक फेसलिफ़्टेड वर्जन है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi india hiked price for a4 a6 q8 rsq8 rs7 sportback and more details
Story first published: Wednesday, November 17, 2021, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X