Audi ने अपनी कारों की फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 30 जून तक बढ़ाया, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बीच ऑडी इंडिया ने अपने मौजूदा ग्राहकों को राहत दी है। कंपनी ने लॉकडाउन को देखते हुए अपनी कारों की फ्री सर्विस और वारंटी को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है। यह एक्सटेंशन सिर्फ उन्हीं कारों के लिए किया जाया है जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी अप्रैल, मई और जून में समाप्त हो रही है।

Audi ने अपनी कारों की फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 30 जून तक बढ़ाया, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

कंपनी ने बताया है कि 30 जून तक फ्री सर्विस, स्टैंडर्ड वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी को बढ़ाया गया है। वारंटी को बढ़ाने की घोषणा करते हुए ऑडी इंडिया के हेड, बलबीर सिंह पूरी ने कहा, "कंपनी लॉकडाउन में अपने ग्राहकों को वारंटी बढ़ाये जाने का फायदा देगी। अब ग्राहकों को वारंटी समाप्त होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।"

MOST READ: नई जनरेशन Skoda Octavia जून में होगी लाॅन्च, जानें कार के बारे में सब कुछMOST READ: नई जनरेशन Skoda Octavia जून में होगी लाॅन्च, जानें कार के बारे में सब कुछ

Audi ने अपनी कारों की फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 30 जून तक बढ़ाया, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Audi ला रही है इलेक्ट्रिक कार

जर्मन कार निर्माता ऑडी अपनी इलेक्ट्रिक कार, क्यू4 ई-ट्राॅन (Q4 E-Tron) और क्यू4 ई-ट्राॅन स्पोर्टबैक (Q4 E-Tron Sportback) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में नया टीजर जारी किया है जिसमे इस कार का फर्स्ट लुक दिखाया गया है। बता दें कि Q4 E-Tron और Q4 E-Tron Sportback कंपनी की इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च होगी। दोनों इलेक्ट्रिक कारों का खुलासा 2019 में जिनेवा मोटर शो के दौरान किया गया था।

Audi ने अपनी कारों की फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 30 जून तक बढ़ाया, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

कंपनी ने पिछले साल इस कार के प्रोडक्शन मॉडल का खुलासा टीजर से किया था। कंपनी ने अभी तक इस कार के डिजाइन और पावरट्रेन की जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीजर के जरिये कंपनी कई बार इस कार के डिजाइन एलिमेंट और इंटीरियर की झलक दी है।

MOST READ: Tata Motors ने कमर्शियल वाहनों की Warranty व Free Service पीरियड एक महीने तक बढ़ाईMOST READ: Tata Motors ने कमर्शियल वाहनों की Warranty व Free Service पीरियड एक महीने तक बढ़ाई

Audi ने अपनी कारों की फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 30 जून तक बढ़ाया, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

दोनों कारों को कंपनी के एमईबी डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक Q4 E-Tron को 52 kWh या a 77 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ उपलब्ध किया जा सकता है। वहीं Q4 E-Tron Sportback में 82 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों से 302 Bhp का पॉवर जनरेट करेगा।

Audi ने अपनी कारों की फ्री सर्विस और वारंटी अवधि को 30 जून तक बढ़ाया, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

यह कार केवल 6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। यह कार सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज देगी। भारत में यह कार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतारी जाएगी। इसका मुकाबला Mercedes-Benz EQC और Jaguar I-Pace जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi extended free service and warranty till 30th June. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 19, 2021, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X