Just In
- 13 min ago
पोती की पढ़ाई के लिए मुंबई के ऑटो ड्राइवर ने बेचा अपना घर, फिर मिला 24 लाख रुपये का दान
- 1 hr ago
Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन
- 1 hr ago
Hyundai Recalls 82,000 EVs: हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को किया रिकाॅल, शार्ट सर्किट से आग का खतरा
- 1 hr ago
Hyundai Alcazar SUV Interior Spied: हुंडई अल्काजार के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, देखें
Don't Miss!
- Finance
IRCTC : ऐप से बुक करें हवाई टिकट, सस्ते टिकट के साथ मिलेंगे ये फायदे
- Sports
IND vs ENG 3rd Test : बड़े मैदान पर चित्त हुए 'अंग्रेज', भारत का पलड़ा हुआ भारी
- News
महाराष्ट्र: 80 करोड़ का बिजली बिल देख बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
- Education
NTPC Assistant Engineer Chemist Recruitment 2021: एनटीपीसी असिस्टेंट इंजिनियर केमिस्ट भर्ती 2021 आवेदन शुरू
- Movies
बॉलीवुड में धमाल मचाने से पहले रश्मिका मंदाना ने खरीदा मुंबई में खुद का बड़ा घर
- Lifestyle
सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाने वाला कीवी आपकी स्किन के लिए है नुकसानदायक, जानें जरूरी बातें
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Audi e-Tron New Teaser Released: ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च
ऑडी भारत में अपनी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। लॉन्च को लेकर कंपनी ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस कार का प्रचार करना शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडी ई-ट्रॉन का नया टीजर जारी किया है। बता दें कि ऑडी ई-ट्रॉन का खुलासा 2019 में किया गया था। जिसके बाद इसे जल्द ही लॉन्च करने की बात कही जा रही थी। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते इसके लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है।

बताते चलें कि ऑडी ई-ट्राॅन का ग्लोबल डेब्यू 9 फरवरी 2021 को किया गया है। ऑडी ई-ट्राॅन भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। ऑडी ई-ट्राॅन जीटी एक स्पोर्ट्स सलोन कार है जिसके फीचर्स पोर्शे टायकन से लिए गए हैं। डिजाइन की बात की जाए तो ऑडी ई-ट्राॅन को हाइब्रिड कूपे सेडान का डिजाइन दिया गया है।

कार में हवा के अवरोध को कम करने के लिए एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। बता दें कि इस कार को 2018 के लॉस एंजेलेस मोटर शो में कांसेप्ट कार के तौर पर प्रदर्शित किया गया था। कॉन्सेप्ट डिजाइन के मुकाबले ओरिजिनल डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
MOST READ: टेस्ला कर्नाटक में शुरू करेगी कारों का निर्माण, सीएम येदियुरप्पा ने की घोषण

बता दें कि कार को पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमे कार का सिंगल फ्रेम ग्रिल, हेडलाइट, टेललाइट और कर्व्ड रूफ लाइन को देखा गया है। ऑडी ई-ट्राॅन जीटी में पोर्शे टायकन के चेसिस की एस्तेमाल किया गया है। इस कार में 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

कार में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट के साथ हेडलाइट पर इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट दिया गया है। कार में ऑडी के लोगो के साथ सामने बड़ा क्रोम ग्रिल दिया गया है। इस कार में रियर व्यू मिरर के जगह कैमरा लगाया गया है जिससे कार के अंदर के डिस्प्ले में पीछे चल रही गाड़ियों को देखा जा सकता है।
MOST READ: 97% कार चालक ड्राइव करते समय करते हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल

इंटीरियर की बात करें तो कार में दो बड़े डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगे। कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस कमांड फीचर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के अंदर एम्बिएंट लाइट, पैनारोमिक सनरूफ और सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है।

इस कार में फ्रंट एक्सेल में सिंगल स्पीड के साथ 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जबकि पिछले एक्सेल में 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। कार में यह सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडी ई-ट्राॅन एक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार है जिसमे दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। पहला मोटर फ्रंट एक्सेल में लगाया गया है जो 309 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। वहीं पिछले एक्सेल में लगाया गया मोटर 355 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

पॉवरट्रैन की बात करें तो ऑडी ई-ट्राॅन में 95 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कार को अधिकतम 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है और केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। कार की टॉप स्पीड 200 किमी प्रतिघंटा है।

भारत में यह कार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतारी जाएगी मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार 2021 के मध्य तक लॉन्च कर दी जाएगी।