Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी, अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

Audi e-Tron GT को इस हफ्ते लॉन्च किया जाना है लेकिन उसके पहले इसका एक नया टीजर जारी किया गया है। Audi e-Tron GT के नये टीजर में इसके पूरे डिजाईन को देखा गया है, इसमें सामने हिस्से, पीछे हिस्से, ORVM आदि को देखा जा सकता है, साथ ही इसके आरएस वर्जन को भी लाया जा सकता है।

Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी,। अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

Audi e-Tron GT की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इस इलेक्ट्रिक सेडान को 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। इसके पहले e-Tron व e-Tron स्पोर्टबैक को लाया जा चुका है और इसके बाद यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाली है, अब देखना होगा कि इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी,। अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

Audi e-Tron GT व RS वर्जन को पहले ही ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है, भारत में पहले GT वर्जन को लाया जाएगा और उसके RS वर्जन को लाया जाएगा। इस कार को 22 सितंबर को लाया जाना है, नए टीजर में एलईडी हेडलाइट व टेललाइट को देखा जा सकता है जो कि बेहद आकर्षक लगती है।

Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी,। अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

Audi e-Tron GT में 85 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है जिसे 475 एचपी के इलेक्ट्रिक मोटर व 630 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 245 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है और 0 - 100 किमी/घंटा की गति सिर्फ 4 सेकंड में प्राप्त कर लेती है, जो कि बेहद तेज है।

Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी,। अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

एक बार चार्ज होकर अधिकतम 488 किमी की रेंज देती है। वहीं Audi e-Tron RS वैरिएंट की बात करें तो इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 590 बीएचपी की पावर और 830 एनएम टॉर्क प्रदान करती हैं। रियर मोटर को 2-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह कार सिर्फ 3।3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी,। अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 472 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करती है। इसके साथ ही Audi e-Tron GT में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित शिफ्ट बाई वायर तकनीक भी दिया जाएगा, साथ ही कई नई आधुनिक फीचर्स व उपकरण दिए जा सकते हैं।

Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी,। अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

इसी टचस्क्रीन सिस्टम का इस्तेमाल Audi A6, A8L और Q8 में भी देखने को मिलता है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल नॉब और एम्बिएंट लाइटिंग का फीचर मिल सकता है। माना जा रहा है कि भारत के लिए कंपनी इसमें पावर्ड फ्रंट सीट्स और आरएस-स्पेसिफिक बिट्स जैसे स्पोर्टियर सीट्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और आरएस वेरिएंट के लिए रेड स्टिचिंग का इस्तेमाल करेगी।

Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी,। अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

ऑडी ई-ट्रॉन ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जिस वजह से एक महीने के भीतर ही पहली बैच पूरी तरह बिक गयी है। कंपनी ने बिक्री की संख्या का खुलासा नहीं किया है। ऑडी ई-ट्रॉन रेंज की कीमतें 99.99 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं।

Audi e-Tron GT का नया टीजर हुआ जारी,। अगले हफ्ते किया जाएगा लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

पुराने मॉडल की सफलता के बाद Audi e-Tron GT को लाया जा रहा है, हालांकि इसकी कीमत 1.5 - 2 करोड़ रुपये हो सकती है। Audi e-Tron GT वैसे तो सीधे तौर पर किसी को टक्कर नहीं देने वाली है लेकिन ऑडी धीरे-धीरे एक नए ग्राहक वर्ग को स्थापित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi e tron gt new teaser ahead of india launch details
Story first published: Monday, September 20, 2021, 17:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X