Audi e-Tron GT सेडान की बुकिंग आज से हुए शूरू, कंपनी जल्द ही करने वाली है लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Audi e-Tron GT को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस कार का एक टीजर जारी किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने आज से इस कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

Audi e-Tron GT सेडान की बुकिंग आज से हुए शूरू, कंपनी जल्द ही करने वाली है लॉन्च

जानकारी के अनुसार Audi e-Tron GT इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में Audi e-Tron और e-Tron Sportback को भारतीय बाजार में उतारा गया था। इन दोनों ही SUVs को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है।

Audi e-Tron GT सेडान की बुकिंग आज से हुए शूरू, कंपनी जल्द ही करने वाली है लॉन्च

Audi e-Tron GT की बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान को पहले से ही वैश्विक बाजारों में बेच रही है। इस अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो वैरिएंट्स में बेचा जा रहा है। इन वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड और आरएस (परफॉर्मेंस वैरिएंट) शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि e-Tron GT सेडान का कौन सा वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Audi e-Tron GT सेडान की बुकिंग आज से हुए शूरू, कंपनी जल्द ही करने वाली है लॉन्च

जानकारी के अनुसार यह कार Porsche Taycon के साथ अपने अंडरपिनिंग्स को साझा करती है। Audi e-Tron GT में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस कार के केबिन में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑडी का लेटेस्ट एमएमआई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

Audi e-Tron GT सेडान की बुकिंग आज से हुए शूरू, कंपनी जल्द ही करने वाली है लॉन्च

बता दें कि इसी टचस्क्रीन सिस्टम का इस्तेमाल Audi A6, A8L और Q8 में भी देखने को मिलता है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल नॉब और एम्बिएंट लाइटिंग का फीचर मिल सकता है। माना जा रहा है कि भारत के लिए कंपनी इसमें पावर्ड फ्रंट सीट्स और आरएस-स्पेसिफिक बिट्स जैसे स्पोर्टियर सीट्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और आरएस वेरिएंट के लिए रेड स्टिचिंग का इस्तेमाल करेगी।

Audi e-Tron GT सेडान की बुकिंग आज से हुए शूरू, कंपनी जल्द ही करने वाली है लॉन्च

Audi e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान के पावर आउटपुट की बात करें तो कंपनी इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करने वाली है, जो कि दोनों एक्सेल पर लगाई गई हैं। यह दोनों इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 469 बीएचपी की पावर और 630 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती हैं।

Audi e-Tron GT सेडान की बुकिंग आज से हुए शूरू, कंपनी जल्द ही करने वाली है लॉन्च

इसमें दिया जाने वाला ओवरबॉस्ट फंक्शन पावर आउटपुट को 523 बीएचपी तक बढ़ा देता है। यह कार सिर्फ 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 245 किमी/घंटा है। इस वैरिएंट में 85 किलोवाट आवर की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज होकर अधिकतम 488 किमी की रेंज देती है।

Audi e-Tron GT सेडान की बुकिंग आज से हुए शूरू, कंपनी जल्द ही करने वाली है लॉन्च

वहीं Audi e-Tron RS वैरिएंट की बात करें तो इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 590 बीएचपी की पावर और 830 एनएम टॉर्क प्रदान करती हैं। रियर मोटर को 2-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 472 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi e tron gt electric sedan booking open expected launch soon details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X