Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार Audi e-Tron GT और Audi RS e-Tron GT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जहां Audi e-Tron GT को 1.80 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, वहीं Audi RS e-Tron GT को 2.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी थी और इसे कंपनी की वेबसाइट या किसी भी आधिकारिक डीलरशिप से 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। Audi ग्लोबल मार्केट में पहले से ही Audi e-Tron GT और Audi RS e-Tron GT को बेच रही है।

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि Audi India के पोर्टफोलियो में ये दौनों तीसरी और चौथी इलेक्ट्रिक कारें हो गई है, क्योंकि इससे पहले कंपनी ने e-Tron व e-Tron स्पोर्टबैक को लॉन्च किया था। कंपनी ने Audi e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान को बेहतरीन एक्सटीरियर और लुक्स के साथ बाजार में उतारा है।

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

अगले हिस्से की डिजाइन की बात करें तो यहां पर लेजर व डायनेमिक लाइट सीक्वेंसिंग के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। बोनट को लंबा रखा गया है और इसके अगले हिस्से में Audi का लोगो दिया गया है। इसके हेडलैंप्स का डिजाइन काफी स्लीक है और इसी यूनिट में टर्न इंडीकेटर्स लगाए गए हैं।

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा इसकी फ्रंट ग्रिल और बंपर के अधिकतम हिस्से को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में रखा गया है। इस कार में कंपनी एक्टिव रियर स्पॉइलर, फिक्स्ड पैनोरमिक सनरूफ, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप और इलेक्ट्रिकली, एडजस्टेबल, फोल्डिंग, मेमोरी के साथ ऑटो डिमिंग, हीटेड एक्सट मिरर दिए गए हैं।

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें एयर क्वालिटी पैकेज, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, 18-वे एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स प्रो के साथ मसाज और फ्रंट में सीट वेंटिलेशन, एंबियंट लाइटिंग पैकेज, 3-जोन एयर-कंडीशनिंग और कम्फर्ट-की का फीचर दिया गया है।

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा कंपनी ने Audi e-Tron GT और में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, टच के साथ एमएमआई नेविगेशन प्लस, 3डी साउंड के साथ B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस और वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स जैसे फीचर्स दिए हैं।

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Audi e-Tron GT में 83.7 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 475 एचपी के इलेक्ट्रिक मोटर व 630 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 245 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है और 0 - 100 किमी/घंटा की गति सिर्फ 4 सेकंड में प्राप्त कर लेती है, जो कि बेहद तेज है।

Audi e-Tron GT और RS e-Tron GT इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

वहीं दूसरी ओर वहीं Audi RS e-Tron GT में 93.4 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 590 बीएचपी की पावर और 830 एनएम टॉर्क प्रदान करती हैं। रियर मोटर को 2-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi e tron gt and rs e tron gt launched in india at rs 1 80 cr and 2 05 cr details
Story first published: Wednesday, September 22, 2021, 12:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X