ऑडी ई-ट्राॅन एसयूवी की पहली बैच पूरी तरह बिकी, ग्राहक खूब कर रहे हैं पसंद

ऑडी ई-ट्रॉन ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को पिछले महीने ही भारत लॉन्च किय गया था। कंपनी ने इन दोनों मॉडलों के पहले बैच को लॉन्च के 20 दिनों के भीतर पूरी तरह बेच लिया है। ऑडी इंडिया के अध्यक्ष बलबीर ढिल्लों ने बिक्री की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय ग्राहकों से इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है।

ऑडी ई-ट्राॅन एसयूवी की पहली बैच पूरी तरह बिकी, ग्राहक खूब कर रहे हैं पसंद

बता दें कि कंपनी ने बिक्री की संख्या (Units) का खुलासा नहीं किया है। ऑडी ई-ट्रॉन को भारत में तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है जिसमें ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक शामिल हैं। ऑडी ई-ट्रॉन रेंज की कीमतें 99.99 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं।

ऑडी ई-ट्राॅन एसयूवी की पहली बैच पूरी तरह बिकी, ग्राहक खूब कर रहे हैं पसंद

ऑडी ई-ट्रॉन की पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) को भारत में आयात किया जा रहा है। ऑडी ई-ट्रॉन 50 में 71 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 308 बीएचपी की पॉवर और 540 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अधिक शक्तिशाली ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 में 95 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 402 बीएचपी की पॉवर और 664 एनएम टॉर्क जनरेट करते हैं। ई-ट्रॉन 50 पर कंपनी 359 किमी की रेंज का दावा करती है जबकि ई-ट्रॉन 55 एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 484 किमी तक की रेंज दे सकती है।

ऑडी ई-ट्राॅन एसयूवी की पहली बैच पूरी तरह बिकी, ग्राहक खूब कर रहे हैं पसंद

कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट के साथ हेडलाइट पर इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट दिया गया है। कार में ऑडी के लोगो के साथ सामने बड़ा क्रोम ग्रिल मिलता है। इस कार में रियर व्यू मिरर के जगह कैमरा लगाया गया है जिससे कार के अंदर के डिस्प्ले में पीछे चल रही गाड़ियों को देखा जा सकता है।

ऑडी ई-ट्राॅन एसयूवी की पहली बैच पूरी तरह बिकी, ग्राहक खूब कर रहे हैं पसंद

इंटीरियर की बात करें तो कार में दो बड़े डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगे। कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस कमांड फीचर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के अंदर एम्बिएंट लाइट, पैनारोमिक सनरूफ और सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है।

ऑडी ई-ट्राॅन एसयूवी की पहली बैच पूरी तरह बिकी, ग्राहक खूब कर रहे हैं पसंद

यह कार अंदर से हाईटेक फीचर्स और उपकरणों के साथ पेश की गई है। ई-ट्रॉन में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, एंबियंट लाइटिंग, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, आठ एयरबैग, समेत कई फीचर्स मिलते हैं। ऑडी ई-ट्रॉन के अलग-अलग मॉडलों के साथ एक पोर्टेबल 11 kW कॉम्पैक्ट चार्जर मिलता है। ग्राहक के घर या कार्यालय में कंपनी सेकेंडरी वॉल बॉक्स AC चार्जर लगाती है। इसके अलावा, कंपनी पूरे भारत में अपने चुनिंदा आउटलेट्स पर 50kW फास्ट चार्जर स्थापित कर रही है। कंपनी ने चार्जिंग सिस्टम लगाने के लिए एबीबी (ABB) के साथ साझेदारी की है।

ऑडी ई-ट्राॅन एसयूवी की पहली बैच पूरी तरह बिकी, ग्राहक खूब कर रहे हैं पसंद

आपको बता दें कि ऑडी इंडिया ई-ट्रॉन की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इस कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऑडी के आधिकारिक डीलरशिप से 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi e tron first batch completely sold in india details
Story first published: Tuesday, August 10, 2021, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X