ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वैरिएंट्स में होगी लॉन्च, जानें कौन-कौन से होंगे शामिल

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया अपनी फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑडी ई-ट्रॉन को आने वाली 22 जुलाई 2021 को भारतीय बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में ड्राइवस्पार्क की टीम ने नई ऑडी ई-ट्रॉन की चलाकर टेस्ट किया है और इसका रिव्यू किया था। इसका रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वैरिएंट्स में होगी लॉन्च, जानें कौन-कौन से होंगे शामिल

जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ऑडी ने अब इस बात की पुष्टि की है नई ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो बॉडी स्टाइल में पेश किया जाएगा। इन बॉडी स्टाइल में ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक शामिल हैं। जहां एक ओर ऑडी ई-ट्रॉन को 50 और 55 वैरिएंट में पेश किया जाएगा।

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वैरिएंट्स में होगी लॉन्च, जानें कौन-कौन से होंगे शामिल

वहीं दूसरी ओर ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक केवल टॉप-स्पेक 55 वैरिएंट में ही बाजार में उतारी जाएगी। ऑडी ई-ट्रॉन 50 को 71 किलोवाट बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी इलेक्ट्रिक मोटर 308 बीएचपी पावर और 540 एनएम टॉर्क प्रदान करती है।

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वैरिएंट्स में होगी लॉन्च, जानें कौन-कौन से होंगे शामिल

कंपनी का दावा है कि यह वर्जन 264 किमी से 379 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी। वहीं ऑडी ई-ट्रॉन 55 वैरिएंट में 95 किलोवाट का बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा। इस वैरिएंट की इलेक्ट्रिक मोटर 402 बीएचपी की पावर और 664 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है।

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वैरिएंट्स में होगी लॉन्च, जानें कौन-कौन से होंगे शामिल

इस वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 359 किमी से 484 किमी के बीच होगी। बता दें कि यही पावर और रेंज ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के लिए भी दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों ही वैरिएंट्स में कुछ फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वैरिएंट्स में होगी लॉन्च, जानें कौन-कौन से होंगे शामिल

इनमें पर्मानेंट ऑल-व्हील-ड्राइव, प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स शामिल हैं। ऑडी ई-ट्रॉन में दोनों फ्रंट फेंडर पर एसी/डीसी चार्जिंग पोर्ट लगाए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 11 किलोवाट एसी होम चार्जर से साढ़े आठ घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वैरिएंट्स में होगी लॉन्च, जानें कौन-कौन से होंगे शामिल

इसके अलावा यह कार 150 किलोवाट तक के फास्ट डीसी चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से इसकी बैटरी सिर्फ आधे घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानकारी दी है।

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल तीन वैरिएंट्स में होगी लॉन्च, जानें कौन-कौन से होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि "हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भारत के दीर्घकालिक लक्ष्य में विश्वास करते हैं और साथ ही अपने ग्राहकों को पसंद की एक सारणी देने में विश्वास करते हैं। इसी विश्वास के साथ हमने ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी की पूरी रेंज को ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक एस5 के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है।"

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi e-Tron Electric SUV To Be Launched In Two Body Style And Three Variants Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 12, 2021, 18:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X