नई Audi e-Tron Electric SUV कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India जल्द ही अपनी नई Electric Car Audi e-Tron को भारत में लॉन्च कर सकती है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने इसकी कुछ टीजर तस्वीरें भी जारी की हैं। लेकिन Audi India ने आखिरकार अपनी इंडियन Official Website पर Audi e-Tron को लिस्ट कर दिया है।

नई Audi e-Tron Electric SUV कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें

नई Audi e-Tron जर्मन कार निर्माता की पहली All-Electric SUV है और आने वाले महीनों में देश में लॉन्च होने की संभावना है। Audi e-Tron में Audi डिजाइन के समान मूल तत्व होने की संभावना है, जिसमें चुनिंदा स्टाइलिंग डिजाइन के टच के साथ इसे अपने ICE मॉडलों के Electric वर्जन में बदल दिया गया है।

नई Audi e-Tron Electric SUV कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें

इसके डिजाइन की बात करें तो नई Audi e-Tron को हाइब्रिड कूपे सेडान का डिजाइन दिया गया है। कार में हवा के अवरोध को कम करने के लिए एयरोडायनामिक डिजाइन इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस कार को साल 2018 के Los Angeles Motor Show में Concept Car के तौर पर प्रदर्शित किया गया था।

नई Audi e-Tron Electric SUV कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें

कंपनी ने Concept डिजाइन के मुकाबले ओरिजिनल डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। बता दें कि कार को पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसमें कार का सिंगल फ्रेम ग्रिल, हेडलाइट, टेललाइट और कर्व्ड रूफ लाइन देखी जा चुकी हैं।

नई Audi e-Tron Electric SUV कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें

वहीं Audi e-Tron GT में Porche Taycan की चेसिस को इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। कार में LED हेडलाइट और LED टेललाइट के साथ हेडलाइट्स पर इंटीग्रेटेड LED DRLs लगाए गए हैं।

नई Audi e-Tron Electric SUV कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें

कार में Audi के लोगो के साथ सामने बड़ा सा क्रोम ग्रिल देखने को मिलता है। Audi e-Tron में रियर व्यू मिरर की जगह पर कैमरा लगाया गया है, जिससे कार के अंदर के डिस्प्ले में पीछे चल रही गाड़ियों को देखा जा सकता है। इंटीरियर की बात करें तो कार में दो बड़े डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगे।

नई Audi e-Tron Electric SUV कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें

कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस कमांड फीचर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के अंदर एम्बिएंट लाइट, पैनारोमिक सनरूफ और सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है। इस कार में फ्रंट एक्सेल में सिंगल स्पीड के साथ 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं।

नई Audi e-Tron Electric SUV कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें

वहीं पिछले एक्सेल में 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं। कार में यह सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। फ्रंट एक्सेल की पहली मोटर 309 न्यूटन मीटर टॉर्क और पिछले एक्सेल में लगी मोटर 355 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है। यह कार को 400 किमी तक की रेंज देती है व इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi e-Tron Electric SUV Listed On Official Indian Website Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 27, 2021, 18:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X