Audi India Celebrates International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑडी कर रही लोगों को जागरूक

आज के दिन यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसे मानाने का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना है। नौकरी हो या व्यापार आजकल महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। लेकिन आज भी समाज में बहुत से लोग महिलाओं को पुरुष के मुकाबले कम मजबूत समझते हैं।

Audi India Celebrates International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑडी कर रही लोगों को जागरूक

दरअसल, जब बात ड्राइविंग की हो तो हममें से कुछ लोग महिलाओं की ड्राइविंग के हुनर पर विश्वास नहीं करते और उसे नकार देते हैं। जर्मन कार निर्माता ऑडी ने इसी सोच को बदलने के लिए आज 'ड्राइव द चेंज' अभियान की शुरुआत की है जिसकी मदद से लोगों बताया जाएगा कि महिलाएं भी ड्राइविंग में उतनी ही हुनरमंद होती हैं जितना समाज में मर्दों को समझा जाता है।

Audi India Celebrates International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑडी कर रही लोगों को जागरूक

इस अभियान को शुरू करने के लिए कंपनी ने देश में विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहीं आठ महिलाओं को इसमें शामिल किया है। इन महिलाओं ने अपनी ड्राइविंग की हुनर से समाज को बताया है कि वें भी मर्दों की तरह ही कार चलाने में हुनरमंद हैं। कंपनी इस अभियान को सोशल मीडिया पर #DriveTheChange और #FutureIsAnAttitude हैशटैग से चला रही है।

Audi India Celebrates International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑडी कर रही लोगों को जागरूक

हाल ही में एक कार कंपनी द्वारा किये गए रिसर्च में सामने आया है कि लोग महिलाओं के ड्राइविंग पर विश्वास नहीं करते हैं। दरअसल, समाज में इस तरह की धारणा है कि अगर ड्राइवर महिला है, तो उनसे कुछ दूरी पर ही ड्राइविंग करना सही रहता है। महिलाएं वाहन को सही तरीके से हैंडल नहीं कर पाती हैं।

Audi India Celebrates International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑडी कर रही लोगों को जागरूक

कुछ लोग वाहन के प्रकार के हिसाब से महिलाओं को ड्राइविंग ना करने की हिदायत देते हैं। महिअलों को एसयूवी जैसी बड़ी कारों को ना चलाने की हिदायत दी जाती है, कहा जाता है की वें इसे कंट्रोल नहीं कर पाएंगी। उन्हें छोटी कारें खरीदने या चलाने को कहा जाता है। लेकिन महिलाओं ने बार-बार ऐसी सभी दलीलों को अपने हुनर से झुठलाया है।

Audi India Celebrates International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑडी कर रही लोगों को जागरूक

आजकल दुनिया भर में होने वाले मोटरस्पोर्ट इवेंट्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। इससे साबित होता है कि चाहे कार हो या बाइक, महिलाएं सभी तरह के वाहनों को चलाने में निपुण हैं।

Audi India Celebrates International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑडी कर रही लोगों को जागरूक

देश के कई शहरों में महिला ऑटो ड्राइवर की नियुक्ति की जाती है। कई महिलाएं ट्रक और बस चलाकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करती हैं। ऐसे में उनकी ड्राइविंग योग्यताओं पर सवाल उठाना सही नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi India celebrates international women’s day initiates drive the change campaign. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 8, 2021, 17:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X