पैरा शूटर Avani Lekhara के लिए एक स्पेशल एसयूवी चाहते हैं Anand Mahindra, टीम को दिए निर्देश

पैरा शूटर Avani Lekhara के टोक्यो पैरालिंपिक 2021 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी हैं, जिसके बाद Mahindra Group के अध्यक्ष Anand Mahindra ने कहा कि वह उन्हें समर्पित एक नई एसयूवी विकसित करना चाहते हैं और इस एसयूवी को विशेष रूप से विकलांग लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

पैरा शूटर Avani Lekhara के लिए एक स्पेशल एसयूवी चाहते हैं Anand Mahindra, टीम को दिए निर्देश

आपको बता दें कि अवनी लेखरा एक 19 वर्षीय पैरा शूटर हैं, जिन्होंने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने साल 2016 के रियो खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चीन के Cuiping Zhangh और मौजूदा विश्व चैंपियन यूक्रेन की Iryna Shchetnik को हराया।

पैरा शूटर Avani Lekhara के लिए एक स्पेशल एसयूवी चाहते हैं Anand Mahindra, टीम को दिए निर्देश

आपको बता दें कि Mahindra Group के अध्यक्ष Anand Mahindra ने इस नई एसयूवी को विकसित करने की इच्छा अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि "एक हफ्ते पहले @DeepaAthlete ने सुझाव दिया था कि हम विकलांग लोगों के लिए एसयूवी विकसित करें।"

पैरा शूटर Avani Lekhara के लिए एक स्पेशल एसयूवी चाहते हैं Anand Mahindra, टीम को दिए निर्देश

आगे उन्होंने लिखा कि "ऐसी एसयूवी जैसी कि वह टोक्यो में इस्तेमाल करती है। मैंने अपने सहयोगी वेलू, जो डेवलपमेंट के प्रमुख हैं, उनसे अनुरोध किया कि वे इस चुनौती का सामना करें। वेल, वेलु, मैं अवनि लेखरा को आपके द्वारा बनाई गई पहली एसयूवी को समर्पित और उपहार में देना चाहता हूं।"

पैरा शूटर Avani Lekhara के लिए एक स्पेशल एसयूवी चाहते हैं Anand Mahindra, टीम को दिए निर्देश

आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में Mahindra & Mahindra के ग्लोबल प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रमुख वेलुस्वामी आर का जिक्र किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा की सबसे लेटेस्ट पेशकश - Mahindra XUV700 एसयूवी को विकसित करने के पीछे वेलुस्वामी आर का ही हाथ है।

पैरा शूटर Avani Lekhara के लिए एक स्पेशल एसयूवी चाहते हैं Anand Mahindra, टीम को दिए निर्देश

नई Mahindra XUV700 की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी को पिछले माह ही भारतीय बाजार के लिए पेश किया है, और इसे 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसके सभी वैरिएंट्स और कीमत का खुलासा नहीं किया है।

पैरा शूटर Avani Lekhara के लिए एक स्पेशल एसयूवी चाहते हैं Anand Mahindra, टीम को दिए निर्देश

Mahindra XUV700 में दो इंजन विकल्प 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पॉवर व 300 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। चीन डीजल इंजन 185 बीएचपी पॉवर व 420 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

पैरा शूटर Avani Lekhara के लिए एक स्पेशल एसयूवी चाहते हैं Anand Mahindra, टीम को दिए निर्देश

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साउंड के लिए सोनी का साउंड सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही एंड्राइड व एप्पल कारप्ले, ई-सिम आधारित कनेक्टेड तकनीक, वौइस् असिस्टेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर आदि दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand mahindra wants specially designed suv for para shooter avani lekhara details
Story first published: Monday, August 30, 2021, 17:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X