Mahindra XUV300 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फिर हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

साल 2019 में महिंद्रा की एक्सयूवी300 ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी और ऐसा ही कुछ इस बार के ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में भी हुआ है। हालांकि इस बार इस एसयूवी को अफ्रीका में पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है।

Mahindra XUV300 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फिर हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

ग्लोबल एनकैप के अनुसार महिंद्रा एक्सयूवी300 अफ्रीका में पहली कार है, जिसे गैर-लाभकारी संगठन द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से सम्मानित किया गया है। एसयूवी का परीक्षण ग्लोबल एनसीएपी द्वारा अफ्रीका के अभियान के लिए अपनी सुरक्षित कारों के हिस्से के रूप में किया गया था।

Mahindra XUV300 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फिर हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

आपको बता दें कि ग्लोबल एनकैप में भारतीय और अफ्रीकी बाजारों के लिए एक ही मूल्यांकन प्रोटोकॉल है। इसके अलावा अफ्रीका-स्पेक एक्सयूवी300 भारत में बिकने वाले मॉडल से अलग नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत से ही इस कार को अफ्रीका के लिए निर्यात किया जाता है।

Mahindra XUV300 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फिर हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट के परिणामों की बात करें तो टेस्ट के दौरान एक्सयूवी 300 ने चालक और सामने वाले पैसेंजर की गर्दन को अच्छी सुरक्षा प्रदान की है। चालक की छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिली, जबकि यात्री की छाती को अच्छी सुरक्षा मिली है।

Mahindra XUV300 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फिर हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

वहीं दूसरी ओर बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस एसयूवी ने चार-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल किया गया मॉडल डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स से लैस था।

Mahindra XUV300 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फिर हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी300 में कई सेगमेंट फर्स्ट सुरक्षा फीचर्स जैसे घुटनो के एयरबैग, ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हीटेड ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV300 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फिर हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

इसके अलावा कार में ऑटो डिम आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट और रियर फॉग लैंप दिया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी300 के अलावा टाटा की दो कारों को 5 रेटिंग और दो कारों को 4 रेटिंग दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 के इंजन की बात करें तो इस कार को 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है। जहां डीजल इंजन 121 बीएचपी की पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Mahindra XUV300 5-Star Safety Rating: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फिर हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

वहीं इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पॉवर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी इसके 1.2-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन को रीट्यून कर इसके नए स्पोर्ट वर्जन में इस्तेमाल करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Africa-Spec Mahindra XUV300 Get 5-Star Safety Rating In Global NCAP Crash Test Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 28, 2021, 18:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X